विशाल शिव जागरण में भजन सुन पूरी रात झूमे श्रोता

गुगरापुर कन्नौज
विशाल शिव जागरण में भजन सुन पूरी रात झूमे श्रोता
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी/सुमित मिश्रा
कन्नौज /गुगरापुर विकासखंड गुगरापुर क्षेत्र के गांव गोरी बांगर में गुरुवार की रात्रि मे विशाल महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल शिव जागरण का आयोजन किया गया l कानपुर के कलाकारों द्वारा हैरत अंगेज कारनामे प्रस्तुत किए गए।
इसके बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गुरसहायगंज से आई अंबिका एंड जागरण पार्टी के संचालक श्रीनाथ गौड ने हैरत अंगेज कलाकारों द्वारा कारनामे दिखाए। कानपुर से आये राजू मस्ताना ने गणेश वन्दना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। फर्रुखाबाद से आए आकाश ने पार्वती का नृत्य कर जनता को तालियाँ बजाने को मंत्रमुग्ध कर दिया। चित्रा ने मिली हो तुम हमको मां बड़े नसीबों से यह गीत गाकर जनता को तालियां बटोरने से मजबूर कर दिया ।वही गुरसहायगंज के कलाकार अरुण कुमार गौड़ ने सुदामा का नृत्य कर जनता में वाही वाही लूटी।
इस दौरान सुंदर-सुंदर से जीवंत झांकियां सुदामा चरित्र मोर मोरनी नेत्र फूलों की होली आदि सहित जीवन झांकियां प्रस्तुत की गई l इसमें बाहर से आए सैकड़ों भक्तों ने भगवान शिव के जागरण में भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया l स दौरान पार्टी संचालक श्रीनाथ गॉड गजेंद्र सिंह मिंटू सिंह दिलीप मिश्रा ठाकुर पिंटू सपा नेता आशुतोष यादव आलोक शर्मा सर्वेश बाथम अरुण कुमार गौड़ आदि उपस्थित रहे नवरंगपुर चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिपाहियों के साथ मुस्तैद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोरखपुर गोला एडीएम की छापामारी में दवाओं के प्रिंट रेट मे हेरफेर का हुआ खुलासा

Sat Mar 13 , 2021
गोरखपुर गोला एडीएम की छापामारी में दवाओं के प्रिंट रेट मे हेरफेर का हुआ खुलासापत्रकार गोरखपुर गोला अक्षय विश्वकर्मा₹205 खुदरा मूल्य की दवा मरीजों को बेंची जा रही थी ₹3750 की प्रिंट पर गोरखपुर । पिछले दिनों कुशीनगर के एक मरीज के तीमारदार की शिकायत पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) […]

You May Like

advertisement