कोरोना को मात देने में आजीविका मिशन की दीदियां रही अव्वल

कोरोना को मात देने में आजीविका मिशन की दीदियां रही अव्वल*
आजमगढ़ 08 अप्रैल– डीसी एनआरएलएम बीके मोहन ने अवगत कराया है कि चैत माह के धरती जला देने वाली चिलचिलाती धूप में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह की दीदियां का हौसला बेसक काबिले तारीफ हैl जिले के 22 विकास खण्डों में कोरोना टीका लगाने का केंद्र बनाया गया हैl जिसमे समूह के दीदियां विश्व व्यापी कोरोना महामारी के टीके लगवाने में बड़ी उत्सुकता, उमंग से अपने परिवार के 45 वर्ष के ऊपर सदस्यों को टीकाकरण केंद्र पर ले के जा रही है| जनपद के समस्त विकास खंड में गठित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को 5 अप्रैल से 8 अप्रैल 2021 तक 8546 को कोरोना टीका लगाए जा चुके है एवं प्रत्येक दिवस इसकी समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की जा रही हैlस्वयं सहायता समूह के पात्र महिलाओं को एनआरएलएम के उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला मिशन प्रबंधक, बिभिन्न विकास खंडों में स्वयं जा के ब्लॉक मिशन प्रबंधकों के साथ जन समुदाय में टीके के प्रति फैली भ्रांति को दूर कर जन समुदाय को जागृत कर रहे है और टिके लगवा रहे है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में प्रियंका , ओमी, अंजलि को किया पुरस्कृत

Thu Apr 8 , 2021
नादेमउ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में प्रियंका , ओमी, अंजलि को किया पुरस्कृत नादेमऊ कस्बे के सुभाष इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया l जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया l सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रियंका को प्रथम व ओमी चौहान […]

You May Like

advertisement