पक्के मकान की लगाए आस, ख्वाबों खयालों में रहकर कर रहे गुजर बसर

पक्के मकान की लगाए आस, ख्वाबों खयालों में रहकर कर रहे गुजर बसर

जलालाबाद- विकासखंड जलालाबाद के ग्राम अलीनगर दानेहर गांव में एक परिवार पक्के मकान की आस लगाए बैठा है l लेकिन आवास नही मिल पा रहा है l और धीरे-धीरे समय बीतता जा रहा है, लेकिन पक्के आवास का कोई पता नही है l सरकार के द्वारा दिखाए गए पक्के आवास के सपने को सरकार के चहिते सरकारी कर्मचारियों ने गरीब के मन मे सिर्फ आश्वासन का जहर घोल घोल दिया है l पीड़ित परिवार आवास की आवाज को लेकर कई बार दफ्तरों में अपनी गुहार लगा चुका है l लेकिन पहले से महलो में रहने वालों को गरीब पीड़ित को कोई फिक्र नही हुई l वही पीड़ित परिवार कच्चे मकान में रहकर अपनी गुजर-बसर कर रहा है l जलालाबाद ब्लाक के अलीनगर दाने हर गांव के गुड़िया देवी पत्नी मुकेश कुमार विगत कई वर्षों से कच्चे घर में रहकर गुजर कर रही हैं l सरकारी योजनाएं तो आती हैं लेकिन उनका लाभ पात्रों को नहीं मिल पा रहा है l मुकेश कुमार ने बताया कि वह अपने चार बच्चों का भरण पोषण मजदूरी से करते हैं l मुकेश कुमार की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया किसी तरह हम दोनों मिलकर बच्चों का पालन पोषण कर रहे l इसका कोई अंदाज़ा नही लगा सकता है और कच्चे घर में रहकर ही पक्के आवास की राह ताक रहे lलेकिन दूर दूर तक इसका कोई सरोकार नजर नही आ रहा है ।आवास के लिए गरीब परिवार कई बार शिकायत कर चुका है लेकिन पात्रों को अभी तक कोई आवास नहीं मिल सका है l गरीब परिवार का आरोप है कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रधान सिर्फ अपने चहेतों को ही देते हैं और पात्रों को आश्वासन देकर टहला देते हैं l हमने कई बार प्रधान से आवास के लिए बोला तो उन्होंने हमारे पास बजट ना होने की बात कही l गरीब परिवार ने आवास के अधिकारियों के चौखट पर जाकर कई बार आरजू मिन्नत की है l लेकिन योगी सरकार में गरीब परिवार की कोई सुनने वाला नही है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम कर किया जागरूक

Mon Mar 22 , 2021
कन्नौज स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम कर किया जागरूक नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद कन्नौज में महादेवी घाट मेहंदीपुर में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कृतिक कार्यक्रम,नुक्कड़ नाटक, गंगा शपथ,गंगा चौपाल, गंगा हस्ताक्षर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी को जागरूक किया गया l […]

You May Like

advertisement