मध्य प्रदेश /रीवा /जवा कलेक्टर को खुश करने स्थानीय प्रशाशनिक अमले ने की खानापूर्ति,शिक्षा मंदिर बना आवासीय घर

मध्य प्रदेश /रीवा /जवा कलेक्टर को खुश करने स्थानीय प्रशाशनिक अमले ने की खानापूर्ति,शिक्षा मंदिर बना आवासीय घर

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

मुख्यमंत्री का आदेश हुआ हवा हवाई,शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने प्रशासन के छूट रहा पसीना

एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा शासकीय जमीन में हुए अतिक्रमण को खाली कराने के लिए प्रशाशनिक अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने के लिए खुली छूट दे रखी है वही दूसरी तरफ प्रशासन अतिक्रमण कारियो के सामने बेबस नजर आन पड़ता दिखाई दे रहा है।जवा तहसील के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला बवंधर के विद्यालय परिसर में गांव के दबंगो द्वारा अतिक्रमण किये जाने की खबर को प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।आनन फानन में मौके पर विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी जगनायक गौतम,हल्का पटवारी राजेश गौतम,तहसीलदार चन्द्रमणि सोनी अतिक्रमित हुए विद्यालय स्थल पहुंचकर कमरे से चारा भूसा निकालकर कमरे को तो खाली करा लिया गया,लेकिन विद्यालय परिसर के जमीन पर निर्मित कच्चे -पक्के मकान और झोपड़ियां तान अभी भी दबंगों द्वारा निवास किया जा रहा है और ऊपरी कंडे मवेशियों को बांधा जा रहा है।इस सम्बंध में रीवा के तेज तर्रार कलेक्टर इलैयाराजा टी से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर से अतिक्रमण हटा लिया गया है,जबकि अतिक्रमण अभी भी है।वही एसडीएम संजीव पांडेय का कहना है कि कल तहसीलदार साहब मौके पर गए थे आज मैं स्वयं जाकर स्थल का निरीक्षण करूंगा और अतिक्रमण कारियो के खिलाफ उचित कार्यवाही करूंगा।देखना दिलचस्प होगा कि क्या विद्यालय परिसर से अतिक्रमण हटाया जाएगा या स्थानीय प्रशाशनिक अमले द्वारा कलेक्टर को गोल मोल जानकारी देकर गुमराह किया जाएगा।बवंधर के ग्रामीणों ने बताया कि यदि रीवा के तेजतर्रार एव सख्त तेवरों से पहचाने जाने वाले कलेक्टर श्री इलैयाराजा टी यदि मौके पर आकर निरीक्षण करे तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा,चूंकि स्थानीय प्रशाशनिक अमले द्वारा कही न कही अतिक्रमण कारियो से सांठगांठ की आशंका जताई जा रही है।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पारदर्शी ढंग से चकबंदी प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर खैरपुर जगजीवन के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Sat Feb 6 , 2021
पारदर्शी ढंग से चकबंदी प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर खैरपुर जगजीवन के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन आजमगढ़| निजामाबाद तहसील क्षेत्र रानी की सराय ब्लॉक के खैरपुर जगजीवन गांव में चक पैमाइश किए बगैर चक निगरानी पर सुनवाई किए जाने से ग्रामीणों में रोष है ग्रामीणों ने […]

You May Like

advertisement