उत्तराखंड:-उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि० महानगर इकाई देहरादून द्वारा लोहड़ी का आयोजन किया,

उत्तराखंड:-उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि० महानगर इकाई देहरादून द्वारा लोहड़ी का आयोजन किया,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि. महानगर इकाई देहरादून द्वारा पंजाबी पर्व लोहड़ी का आयोजन 12 जनवरी 2021 को
अमरीक हाल रेस कोर्स में
सांय 6 बजे से 8 बजे तक
धूमधाम से मनाया गया। जिसमे पंजाबी समाज के शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से
प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग, प्रदेश सगठन मंत्री राजीव सच्चर जी प्रदेश संरक्षक श्री राकेश ओबेरॉय जी, श्री एस पी कोचर जी, विधायक श्री उमेश शर्मा “काऊ” जी, दर्जाधारी कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास डाबर जी, मेयर श्री सुनील उनियाल “गामा” जी, विधायक श्री खजान दास जी, महानगर अध्यक्ष श्री पी एस कोचर जी, महामंत्री श्री गोविंद मोहन जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स मोंटी कोहली, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा डोरा, जसमीत सेठी,संतोष कश्यप, सविता ओबेरॉय, अमित सचदेवा, अनिल मारवाह, गोपाल पूरी, मंत्री राकेश मल्होत्रा, जसबीर बग्गा , स चन्नी जी ,सतीश कपूर, सतीश कौशिक ,राजकुमार कक्कड़, सागर मलिक(मीडिया प्रभारी) सनाया मलिक बॉलीवुड एक्टर नलीम मलिक,वीना कोमल गाबा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शैंटी म्यूजिकल ग्रुप देहरादून द्वारा प्रस्तुत
पिच्छे पिच्छे आंद मेरी चल वेंदा आयीं,
काली तेरी गुत ते परांदा तेरा लाल नी,
लख वारी पूछ्छे एहो कुड़ी लेनी है
पंजाबी गीतों के साथ
तथा रेणु जी के साथ नए व पुराने हिंदी गीतों और पंजाबी डुएट
पंजाबी पर और ढोल की थाप पर सभी लोग मस्त होकर झूमे और नाचे।
7.30 बजे सभी वरिष्ठ जनों द्वारा सामूहिक रूप से लोहड़ी जलाकर ऋतु परिवर्तन, फसलों की खुशहाली और विश्व शांति और कोरोना महामारी से विश्व को
बचाने की कामना के साथ मंगलकामनाएं करी।साथ ही उपमा के वरिष्ठ पदाधिकारियाँ द्वारा मा० मेयर श्री सुनील उनियाल जी से देहरादून में पंजाबी भवन बनाने हेतु भूमि आवंटन के लिहे भी आग्रह करते हुए कहा कि देहरादून में आबादी का लगभग 50% पंजाबी समुदाय से है जिनके सुख दुख के कार्यक्रमों के लिए पंजाबी भवन की आवश्यकता है साथ ही देहरादून पर्यटक स्थल होने के कारण पूरे देश से भी यहां लोग टूरिस्ट के रूप में भृमण के लिए साल भर आते रहते हैं ,जिनको रहने के लिए उपमा पंजाबी भवन का निर्माण करना चाहती है।आप शीघ्र ही आप पंजाबी भवन के लिए भूमि आवंटित करवाकर पंजाबी समुदाय को कृतार्थ करें।
कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री श्री गोविंद मोहन जी ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-राष्ट भक्ति कवि सम्मेलन, है नमन उनको जो इस देह को अमरत्व देकर,इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए,

Wed Jan 13 , 2021
उत्तराखंड:-राष्ट भक्ति कवि सम्मेलन,है नमन उनको जो इस देह को अमरत्व देकर,इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर जनता दर्शन हाॅल, मुख्यमंत्री आवास में आयोजित ‘राष्ट्रभक्ति कवि सम्मेलन’ में कवि डा. कुमार विश्वास,  कविता तिवारी,  राजीव राज, […]

You May Like

Breaking News

advertisement