लखीमपुर:ई चालान निस्तारण हेतु न्यायालय लखीमपुर में लोक अदालत आयोजित की गई

ई चालान निस्तारण हेतु न्यायालय लखीमपुर में लोक अदालत आयोजित की गई
(सड़क सुरक्षा सप्ताह तृतीय के अंतर्गत की गई कार्यवाही)

लखीमपुर की खबर
लखीमपुर खीरी/दीपक श्रीवास्तव

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह तृतीय के अंतर्गत राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जनपद न्यायालय खीरी में कैंप लगाकर पूर्व में हुए चलान के निस्तारण हेतु लोक अदालत में आए लोगों को म्यूजिक पंपलेट के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जानकारी एवं • जागरूक किया गया तथा बताया गया कि आए दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन ना करना है दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहन को निर्धारित गति में चलाएं नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें स्टंट बाइकिंग से बचे हैं काली फिल्म हूटर प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें गलत दिशा में ना चले इस तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे साथ ही शीत ऋतु होने के कारण कोहरे का समय है कृपया रोड के किनारे अपने वाहन आदि ना खड़ा करें एवं रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखीमपुर:जनपद सीतापुर में हो रही अवैध गन्ने की खरीदारी

Sat Dec 11 , 2021
जनपद सीतापुर में हो रही अवैध गन्ने की खरीदारी । VvNewsसीतापुर/दीपक श्रीवास्तवभारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण करने के पश्चात यह तथ्य सामने आया कि थाना हरगांव महोली पिसावा इमलिया सुल्तानपुर रामकोट क्षेत्र में गन्ने की अवैध खरीदारी करके जवाहरपुर अजबापुर हरियावा हरगांव चीनी मिलो में […]

You May Like

Breaking News

advertisement