रिर्जव पुलिस लाइन रविन्द्रालय सभागार में पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संम्बंध में बैठक का किया आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : रिजर्व पुलिस लाइन बरेली के रविन्द्रालय सभागार में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद -बरेली द्वारा आगामी लोकसभा समान्य निर्वाचन – 2024 के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। गोष्ठी में शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध निरोधात्मक धाराओं 107/116(3) सीआरपीसी में कार्यवाही करते हुए 117 सीआरपीसी में निष्पक्ष कार्यवाही , गुण्डा-एक्ट,एनडीपीएस एक्ट,शस्त्र अधिनियम में कार्यवाही,थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी,शस्त्र सत्यापन व शस्त्रों को जमा कराने की कार्यवाही तथा क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही व वल्नरेबल,अति संवेदनशील/संवेदनशील मतदानों केन्द्रों का निरीक्षण कर चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। शान्ति एवं कानून व्यवस्था के तहत स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी, वारंटों की तामीला, अवैध शराब /मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही तथा दूसरे राज्यों की सीमाओं पर बने चैकपोस्ट में सभी आने जाने वाले सवारी वाहनों/माल वाहक वाहनों की सघन चैकिंग करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
इसके अतिरिक्त आगामी रमजान, होली व शिवरात्रि आदि त्यौहारों के दृष्टिगत निकलने वाली शोभायात्राओं के मार्गों ,जलाभिषेक के अवसर पर मन्दिरों व होलिका दहन स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर,पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी,पुलिस अधीक्षक यातायात, सहायक पुलिस अधीक्षक व जनपद के नगर व देहात क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यातायात पुलिस के टीएस आई द्वारा टैक्सी व आटो रिक्शा चालकों को नियमों की जानकारी दीं तथा अवैध रुप से चलने वाले 70 वाहनों के भी काटे चालान

Tue Mar 5 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सैटेलाइट तिराहे पर सभी टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए तथा रोड पर गाड़ी खड़ी करके सवारी ना उतरने/ चढ़ने, एवं रोड पर गाड़ी नो पार्किंग के लिए समझाते हुए , सेटेलाइट पर ट्रैफिक सामान्य कराया […]

You May Like

Breaking News

advertisement