Breaking Newsउत्तर बस्तर कांकेरछत्तीसगढ़

लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ

कलेक्टर ने प्रतिभागियों से की टीम भावना से उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने की अपील

उत्तर बस्तर कांकेर, 24 दिसंबर 2025/ जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन का आज नरहरदेव पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में शुभारंभ हुआ। इसमें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने मुख्य अतिथि की आसंदी से सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी अपने खेल हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम भावना के साथ खेलें। जिसने अधिक तैयारी और मेहनत की, उसकी जीत सुनिश्चित है।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव की मेजबानी का मौका कांकेर जिले को मिलना हर्ष और गर्व की बात है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपने जीवन का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर समाज और प्रदेश को गौरवान्वित करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी ने सांसद खेल महोत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी 08 विधानसभा क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की अपील की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद ने खेल महोत्सव से संबंधित प्रतिवेदन का वाचन किया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को अनुशासन एवं संयम के साथ निष्पक्ष रूप से खेल का प्रदर्शन करने की शपथ दिलाई। इसके पहले सभी 08 विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने खेल मैदान में आकर्षक मार्चपास्ट किया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों के समक्ष रस्साकसी एवं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कांकेर श्री अरूण वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री जया मनु, खेल अधिकारी श्री संजय जैन सहित आठों विधानसभा क्षेत्र से आए प्रतिभागी एवं उनके कोच व मैच रैफरी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि उक्त दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में तीन आयु वर्गों में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, गेड़ी दौड़, गिल्ली डंडा तथा रस्साकसी जैसे विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी, जिसमें 800 पुरूष एवं 800 महिला प्रतिभागी सम्मिलित होंगीं, जिसका समापन गुरूवार 25 दिसम्बर को कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग, विधायक कांकेर श्री आशाराम नेताम सहित जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel