दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नेशनल हाईवे नंबर 24 स्थित थाना सीबीगंज के निकट बीच रोड पर रेलवे लाइन से लदा एक ट्राला बीच रोड पर आकर खराब हो गया। जिससे हाईवे के दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर तक जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्राला को पीछे हटवाया तो ब्रेक फेल होने के चलते वह एक पान मसाले की दुकान में घुस गया। जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान मालिक ने भाग कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार मामला बरेली के थाना सीबीगंज के बरेली-रामपुर हाईवे स्थित थाना सीबीगंज के समीप का है। शाम करीब 6:30 बजे एक ट्राला स्लीपर रोड से रेलवे लाइनों को लाद कर रामपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचा कि अचानक बीच रोड पर ट्राला खराब हो गया। जिससे हाईवे के दोनों और करीब एक-एक किलोमीटर तक जाम लग गया। जिसमें राहगीरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्राले को पीछे हटाने का प्रयास किया तो वह एक पान के खोखे से टकरा गया। जिससे पान मसाले का खोखा क्षतिग्रस्त हो गया। खोखा के मालिक धर्मपाल ने जैसे तैसे वहाँ से भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद हाइड्रोलिक, दो जेसीबी मशीनों को मंगाया गया और उसकी सहायता से ट्रक को हाईवे से हटाने का प्रयास किया। तब कहीं जाकर जाम खुल सका।