आज़मगढ़: ब्लाक जहानागंज में मनरेगा के नाम पर मची लूट,जिम्मेदार हाथ पर हाथ रख हैं मौन

ब्लाक जहानागंज में मनरेगा के नाम पर मची लूट,जिम्मेदार हाथ पर हाथ रख हैं मौन

आजमगढ़ ब्लॉक जहानागंज के पेवठा ग्राम सभा में मनरेगा के नाम पर खुलेआम लूट हो रही है। जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी हाथ पर हाथ रख बैठे हुए हैं। कोई लाख शिकायत कर ले मगर ब्लॉक के अधिकारियों पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है। शिकायत पर ब्लॉक व जिले के अधिकारी जाँच करने जाते हैं और सब ठीक करके मनमानी तरीके से गलत रिपोर्ट लगा देते हैं। पेवठा गाँव मे मनरेगा के नाम पर लूट खसोट ज कर हो रहा है। सब काम केवल पेपर में दिखाकर सरकारी धन का बन्दर बाँट कर लिया जाता है। मुस्ट्रोल चालू है 115 लेबर की हाजिरी भी लगी हुई है। पोखरी की खुदाई पेपर में हो रही है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि मौके पर एक लेबर नही दिखे और ना ही एक चम्मच मिट्टी निकाली गई है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग मई महीने में जेसीबी से मिट्टी निकाली गयी थी वह भी केवल दो रात में ही निकाली गई हैं। सरकार की योजना गरीबों तक नही पहुँच पा रहा है। और नही पात्रों को आवास व शौचालय ही मिल सका है। इतना ही नही कितना सरकारी धन को इंडिया मार्का मसीन के रिबोर के नाम तो शोखता निर्माण में सरकारी धन का खेल खेला गया होगा ये तो जाँच का विषय है। दिल को झकझोरने वाली बात तो यह है कि मार्च महीने से लेकर अब तक 25 लाख रुपये का मनरेगा के काम भी हो चुका है। कितना कान हुवा है। यह त मौका देखने से मालूम पड़ेगा लेकिन अधिकतर काम पेपर में ही सिमट कर रह गया है। मजे की बात तो यह है कि पोखरी में पानी भरा हुवा है। औऱ पेपर में पोखरी खोदी जा रही है। धरातल पर कुछ भी नही दिखेगा वही मौके पर पहुंचे मीडिया की टीम से ग्रामीणों ने क्या कहा आइये दिखाते हैं एक रिपोर्ट।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री हरि प्रबोधिनी एकादशी एवं इगास पर्व (बूढ़ी दीवाली)

Thu Nov 23 , 2023
श्री हरि प्रबोधिनी एकादशी एवं इगास पर्व (बूढ़ी दीवाली) ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी। प्रस्तुति : डा. महेंद्र शर्मा ज्योतिषाचार्य संचालक आयुर्वेदिक शास्त्री अस्पताल गंगापुरी मार्ग पानीपत। पानीपत : हमारे राष्ट्र में आज के कालखंड में धरातल की ओर अधोमुखी और नैतिकता से हीन होती हुई राजनीति की अपेक्षा हमारी […]

You May Like

advertisement