धर्म की स्थापना करने अवतार लेते भगवान : रमेश उनियाल

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

हवन व भंडारे के साथ भागवत कथा संपन्न।

कुरुक्षेत्र,2 मई : अमीन रोड स्थित पटियाला बैंक कॉलोनी के मनोकामना सिद्ध शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सोमवार को हवन व भंडारे के साथ संपन्न हुई।समापन दिवस पर कथावाचक आचार्य रमेश उनियाल ने श्रीकृष्ण-सुदामा मित्रता प्रसंग और भागवत जी की शिक्षाएं सुनाई। मुख्य यजमान मंदिर के पुजारी उमेश पाठक,बृजेंद्रनाथ शर्मा,विनोद सिंगला, श्याम जुनेजा, उमा शंकर, यशपाल गर्ग, विशेष गर्ग,देवेंद्र सिंगला,कृष्ण गोपाल, भूषण गर्ग और सुनील सिंगला इत्यादि ने श्रीमद् भागवत ग्रंथ पर पत्र-पुष्प-दक्षिणा-वस्त्र इत्यादि भेंट करके कथा को विश्राम दिया।प्रवचनों में कथावाचक ने कहा कि पृथ्वी पर जब-जब धर्म लुप्त हो जाता है,तो धर्म की पुन: स्थापना के लिए भगवान विष्णु धरती पर अवतार लेते है।भगवान श्री कृष्ण की अमृतवाणी गीता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि संसारिक दुखो की केवल एक ही अचूक दवाई है-गीता। जिसका मनन करने से मनुष्य को कोई दुख नहीं सताता।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में गीता के उपदेशो को अपनाएं। गीता का मूलमंत्र भी यहीं है कि तुम अपना उद्धारक स्वयं बनों।कथा के दौरान गायकों द्वारा सुनाए गए भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।सभी भक्तों ने व्यासपीठ की परिक्रमा करके आशीर्वाद लिया।भंडारे में सेवा करते हुए श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।भागवत आरती में महंत विजय दास,आचार्य द्वारिका प्रसाद मिश्र,कृष्ण कांत उनियाल,टीकम सूयाल,पण्डित श्रीराम पाठक,गोविंद पाठक,अजय गोयल, मुनेष प्रभाकर, महेंद्र कुमार खन्ना,नरेश भारद्वाज, रामस्वरुप,ईश्वर चंद जिन्दल,शुभम, राकेश, उद्देश्य पाठक, आदित्य, हेमंत,बबलू,जयंती देवी,सुदामा देवी,सुशीला देवी,सुषमा पाठक,प्रियंका सिंगला, सविता,किरण,ललिता,माया देवी, अलका, विमला,इन्दु शर्मा, राखी,सिम्मी,बबली और निर्मल सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान 2548 वाहनों को किया गया चैक

Mon May 2 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : जिला कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा सिलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी करके 2548 वाहनों की जांच करके 238 वाहनों के चालान किये । पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार सिलिंग प्लान के तहत नाकाबन्दी के आदेश पारित किये गये थे । पुलिस […]

You May Like

advertisement