आज़मगढ़:पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के निर्वाण दिवस व पंडित इंजी. रामनयन शर्मा के देवलोकगमन स्मृति दिवस पर भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव यज्ञ व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसंबर को


आजमगढ़। पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के निर्वाण दिवस व पंडित इंजी. रामनयन शर्मा के देवलोकगमन स्मृति दिवस पर भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव यज्ञ व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसंबर को हरवंशपुर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के सामने व सिंहासिनी वाटिका में किया गया है। उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा राजेश विश्वकर्मा अधिवक्ता इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दी।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में मुख्य यज्ञ संरक्षक अमरनाथ शर्मा गुरू जी के हाथों यज्ञ व पूजन सुबह आठ बजे से किया जाएगा वहीं प्रवचन व प्रसाद का वितरण 10 बजे से होगा। इसके बाद विचार व संगीत प्रस्तुति तथा भंडारा का आयोजन सिंहासिनी वाटिका से होना सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान लखनऊ व श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति आजमगढ़, मऊ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
कार्यक्रम संयोजक व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डा. राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि बाबू जी पंडित इंजी रामनयन शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व को सहेजने के लिए उनकी पुण्यतिथि पर होने वाले विविध कार्यक्रम में प्रयागराज से चलकर अंनंत विभूषित जगतगुरू विश्वकर्मा शंकराचार्य स्वामी दिलीप योगीराज यज्ञ संपन्न कराने आ रहे है। जिनकी देखरेख में मुख्य यज्ञाचार्य अमरनाथ शर्मा गुरू जी के हाथों संपन्न होगा। साथ ही प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योग शिविर योगाचार्य डा विकेंद्र जी द्वारा सम्पन्न होगा। पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के निर्वांण दिवस पर होने वाले वृहद कार्यक्रम में यज्ञ के लिए मुख्य यज्ञाचार्य अमरनाथ शर्मा जी गुरु जी, पं लालबहादुर आचार्य बिहार, पं गोपाल शर्मा पांचाल महाराजगंज, पं.राजकुमार शर्मा बिहार, रूपचन्द्र शर्मा, पंडित विनय कुमार ज्योतिषाचार्य वाराणसी, समेत अनेक संतों के माध्यम से सम्पन्न होगा। इस दौरान चिकित्सा व श्रम पंजीकरण जागरूकता शिविर भी आयोजित किया जाएगा। चिकित्सा शिविर संयोजक डा.विकेन्द्र विश्वकर्मा वहीं श्रम पंजीकरण जागरूकता शिविर संयोजक शशिकांत विश्वकर्मा होंगे। मुख्य व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सत्यनारायन सिंह, श्रीमती पुष्पा शर्मा व वेंदेंद्र शर्मा की होगी, वहीं व्यवस्था संयोजक युवा अध्यक्ष रजनीश विश्वकर्मा, युवा मंत्री अम्बुज विश्वकर्मा होंगे। वहीं संचालन ंसयोजक छवि श्याम शर्मा व सोहन लाल वर्मा देखेंगे। इसके अलावा स्वागत संयोजक का कार्य मोनू विश्वकर्मा तो संगीत संयोजक का दायित्व राकेश व मनीषा विश्वकर्मा को सौंपा गया है। श्री विश्वकर्मा ने आमजन से अपील किया कि उक्त पूजनोत्सव व यज्ञ, भंडारा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
भवदीय

(डॉ राजेश विश्वकर्मा)
कार्यक्रम संयोजक
9415604840

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा की स्विमिंग व वॉटर पोलो टीम ने गुजरात में संपन्न हुई ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज खेलों में इतिहास रचा

Fri Dec 24 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र :- हरियाणा की वाटर पोलो टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार वाटर पोलो में पोजिशन हासिल की है जो कि आने वाले खेल भविष्य का शुभ संकेत है आमतौर पर हरियाणा को कुश्ती कबड्डी व बॉक्सिंग के लिए जाना […]

You May Like

Breaking News

advertisement