लखनऊ:पिछडे अतिपिछडो अल्पसंख्यको पर लगातार हो रहे हमले अफसोस बहुजन मुक्ति पार्टी देगी आत्म सुरक्षा के लिए हत्यार लाइसेंस–प्रो रामधारी दिनकर


लखनऊ:- उत्तर प्रदेश मे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़े अति पिछड़े अल्पसंख्यक मूल निवासियों पर हो रहे लगातार हमले अत्याचार मोब लिंचिंग बलात्कार लूट आदि घटनाएं अफसोस जनक बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार आते ही आत्मसुरक्षा के लिए हथियार रखने के लाइसेंस मुहैया कराएगी।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफ़ेसर रामधारी दिनकर एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे अत्याचार बलात्कार मोबलिन्चिग असहाय सर्वहारा वर्ग मुस्लिम दबे कुचले शोषित वर्गो पर अत्याचार बढ़ने पर एक वर्ग विशेष के आतंकवादी संगठनों के द्वारा किए जा रहे हैं। निन्दा करते हुए अफसोस जताया और बातचीत के दौरान प्रोफ़ेसर रामधारी दिनकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी बहुजनो की सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा करने हेतु हथियारों के लाइसेंस मुहैया कराएगी जोकि आसानी से निशुल्क कोई भी प्राप्त कर सकेगा। शासन प्रशासन की आज की स्थिति में कोई भी मूल निवासी सुरक्षित नहीं है ना बच्चे ना बूढ़े लड़कियां औरते सब बेतहासा मजलूम बन गये हैं। गतदिनो आजमगढ़ में हुई घटना हाथरस की घटना आदि झकझोर कर देने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए मूल निवासियों को ताकतवर बनाने की जरूरत है और बहुजन मुक्ति पार्टी पीछे नहीं हटेगी बहुजनों को पूर्णतया सुरक्षित करने के मिशन को पूरा करने का भरसक प्रयास करेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने कहा कि बी एम पी मूलनिवासियो का एकमात्र सहारा है। वरना सभी तीन परसेंट विदेशियों के कब्जे में आ गए हैं। कोई भी राजनीतिक दल राष्ट्रीय स्तर का हो या क्षेत्रीय स्तर का हो सभी मनुवाद मनुस्मृति वाले आतंकवाद के साए में दबकर रह गए हैं। आज देश की स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है। आर्थिक और सामाजिक स्तर से देश को डुबाने का काम किया है। मूल निवासियों को एकमात्र एक सहारा नजर आने लगा और आज उत्तर प्रदेश में चारों को बहुजन मुक्ति पार्टी की मांग बढ़ रही डरने की कोई आवश्यकता नहीं! शोषित पिछड़े अति पिछड़े वर्गों को एक आजादी की जंग लडनी है ये आजादी झूठी है देश की जनता भूखी है। बहुजन मुक्ति पार्टी आयेगी तो ही आजादी आएगी! बहुजन मुक्ति पार्टी राजनीति ही नहीं व्यवस्था परिवर्तन करने का काम करेगी जो आज समाज को जरूरत है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ले सकते बड़ा फैसला

Thu Jul 8 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 4:00 बजे कांवड़ मेले के संबंध में लेंगे बैठक आपको बताते चलें तीरथ सरकार ने कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। लेकिन पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर वार्ता […]

You May Like

Breaking News

advertisement