लखनऊ:एक इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव से पूछा गया कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो कितने उपमुख्यमंत्री होंगे?दिया ये जवाब


वी वी न्यूज लखनऊ डेस्क।
उत्तर प्रदेश मे मतदान अब अंतिम समय की ओर है। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही सरकार बनाने का दावा कर रही हैं। एक तरफ जहां बीजेपी ने अपनी उपलब्धियां गिनाकर चुनाव में उतरने की बात की तो वहीं सपा के नेता योगी सरकार की नाकामियों को आगे रख खुद के लिए वोट मांगते नजर आए। हालांकि अंतिम चरण के मतदान के दौरान अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू दिया है और कई सवालों के जवाब दिए हैं।

कितनी सीटें जीत रही है समाजवादी पार्टी? के प्रश्न पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “हमारा गठबंधन जीत रहा है। मैं तो चाहता था कि हम 400 सीटें जीत जाएं लेकिन अब मैं ये कह सकता हूं कि गठबंधन के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी 300 के आसपास सीटें जीतने जा रही है।”

 अगर आपकी सरकार बनीं तो कितने उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं? इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि “इस पर किसी से अभी तक बात नहीं हुई है। किसी से कोई सेटिंग नहीं है लेकिन गठबंधन में शामिल नेताओं का सम्मान बढाया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी चार उपमुख्यमंत्री बनाती है तो हम आठ बनाएंगे लेकिन बीजेपी अब सत्ता से बाहर होने जा रही है।”

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्यार्थियों को शैक्षणिक के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी करनी चाहिए भागीदारी : कपिल शर्मा

Mon Mar 7 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 शाहबाद 7 मार्च :- उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल शर्मा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए। मानव जीवन तभी सफल होता है जब व्यक्ति अपने जीवन अपने परिवार के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों […]

You May Like

Breaking News

advertisement