लखनऊ/आज़मगढ़:भाजपा सरकार गरीब से भेदभाव नहीं करती, जो योजनायें जिनके लिए बनती है, उनको उन योजनाओं का लाभ मिल रहा है – केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ/आज़मगढ़ संवाददाता

उपमुख्यमंत्री उ0प्र0शासन, केशव प्रसाद मौर्य द्वारा पूर्वांचल डिग्री कॉलेज रानी की सराय आजमगढ़ में लोक निर्माण विभाग की रु0 454.89 करोड़ की 242 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर किया शिलान्यास ।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन व भारत माता का जयकारा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत । जिसमें 128 कि0मी0 की 60 सडक परियोजनाओं का लोकार्पण जिसकी लागत रु0 242.98 करोड़, 182 किमी0 की 182 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास जिसकी लागत 211.89 करोड शामिल है l
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यो के लिए आजमगढ़ हमारी प्राथमिकताओं में हैl हमारी सरकार ने आजमगढ़ को महाराजा सुहेलदेव के नाम से विश्वविद्यालय दिया l हमारी सरकार गरीब से भेदभाव नहीं करती, जो योजनायें जिनके लिए बनती है, उनको उन योजनाओं का लाभ मिलता हैl उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया गया एवं पात्र लाभार्थियों को शौचालय, बिजली, आवास, गैस कनेक्शन, नि:शुल्क गोल्डन कार्ड (रु0 5 लाख की वार्षिक स्वास्थ्य बीमा) आदि योजनाओं से लाभान्वित किया गया l
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस माह 12 दिसंबर तक प्रति यूनिट 5 किग्रा नि:शुल्क राशन और दिया जाएगा एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को एक पैकेट में दाल, चीनी, नमक, तेल 1-1 किग्रा दिया जाएगाl पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को चीनी छोड़कर दाल, नमक, तेल 1-1 किग्रा दिया जाएगाl उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानो रु0 6000 की वार्षिक धनराशि भी दिया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया है, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बन जाने से अब लखनऊ की दूरी घट गई है l
उप मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि लोकार्पण/शिलान्यास का पत्थर अपने निर्धारित स्थान पर तत्काल लगवा देंl
तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद होने पर उप मुख्यमंत्री जी द्वारा आजमगढ़ की धरती से श्रद्धांजलि अर्पित किया गयाl
इस अवसर पर विधायक फूलपुर पवई अरुण कांत यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, जयनाथ सिंह, जूही श्रीवास्तव, विभा बरनवाल, महामंत्री पवन सिंह, राकेश, अवनीश मिश्रा, विजय नारायण शर्मा, माला द्विवेदी, दुर्ग विजय यादव, लक्ष्मण मौर्य, खंडेश्वर राय, पूर्वांचल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पंकज मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहेl

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:भाजपाइयो ने कोच के सागर तालाब मे साफ-सफाई की

Fri Dec 10 , 2021
भाजपाइयो ने कोच के सागर तालाब मे साफ-सफाई की कोंच(जालौन) काशी विश्वनाथ धाम के समग्र विकास के अद्भुत कार्यों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी तेरह दिसंबर को करेंगे इसी उपलक्ष्य में आठ दिसंबर से तेरह दिसंबर तक चलने वाले पंच दिवसीय प्रदेश व्यापी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत कोंच […]

You May Like

Breaking News

advertisement