बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया एवं समझाइश के पश्चात विवाह रोका

जांजगीर-चांपा 09 जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र कश्यप एवं जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री तारकेश्वर सिन्हा महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में 06 जुलाई 2022 को बाल विवाह संबंधी सूचना प्राप्त होते ही जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस विभाग से समन्वय करते हुए नगर पंचायत शिवरीनारायण में बालिका के घर जाकर उसके अंकसूची की जांच की जहां बालिका की उम्र 17 वर्ष 07 माह होना पाया गया। विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा बालिका एवं उसके माता-पिता एवं स्थानीय लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया एवं समझाइश के पश्चात स्थानीय लोगों की उपस्थिति में बालिका के माता-पिता की सहमति से बालिका का विवाह रोका गया है।
दल में जिला बाल संरक्षण इकाई से श्री गजेन्द्र सिंह जायसवाल जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्रीमती ज्योति मिश्रा, संरक्षण अधिकारी, श्रीमती संतोषी वैष्णव, सामाजिक कार्यकर्ता, श्री अमित कुमार भोई आउटरीच वर्कर, चाइल्ड लाइन जांजगीर से टीम मेम्बर जोहित कुमार कश्यप पुलिस विभाग से सहायक उप निरीक्षक श्री रामेश्वर यादव, आरक्षक क्रमांक 847 श्री योगेश बंजारे एवं महिला आरक्षक क्रमांक 756 श्रीमती डिल्ली बघेल थे।
ज्ञात हो कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत विवाह के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष निर्धारित है। निर्धारित उम्र से कम होने की स्थिति में बाल विवाह करने पर पुलिस विभाग द्वारा अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवाह करने वाले माता-पिता, विवाह में सम्मिलित होने वाले रिश्तेदार, विवाह कराने वाले पंडित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। अधिनियम के तहत 02 वर्ष के कठोर सश्रम कारावास तथा 01 लाख के जुर्माने अथवा दोनों से दंडित किये जाने का प्रावधान है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सात दिव्यांग जोड़ों को वितरित किया गया प्रोत्साहन राशि चेक

Sat Jul 9 , 2022
जगीर-चाम्पा 8 जुलाई 22/ जिला पंचायत, जांजगीर-चाम्पा में आज जिले के 07 दिव्यांग जोड़ो को सामाजिक पुनर्वसन में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से छ.ग.शासन समाज कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण योजना, निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि का चेक, छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री रामकुमार […]

You May Like

advertisement