प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को सनातन धर्म के प्रति किया जागरूक

रवि सचदेवा जी ने करवाया सत्संग और निकाली प्रभातफेरी।

फ़िरोज़पुर 29 अक्टूबर 2024 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

श्री रवि सचदेवा जी ने कार्तिक मास में अपने पुत्र अंकुश सचदेवा और बहू टीशा सचदेवा की शादी की सालगिरह पर अपने घर अमृतवेला प्रभात वैलफेयर सोसाइटी का सुबह 6 बजे भजन कीर्तन व सत्संग करवाया और प्रभातफेरी निकाली जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रभातफेरी निकाल कर अमृतवेला प्रभात वैलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक किया। जगह जगह लोगों द्वारा प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया गया। ऐडवोकेट सुमित हांडा ने अपने दफ्तर और राजेश सचदेवा ने अपने निवास शिवम कुंज में प्रभातफेरी का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश वासुदेवा, सचिन नारंग, साजन वर्मा और मनमोहन स्याल जी ने बाबा बालकनाथ जी के सुन्दर भजनो का गायन किया। सत्संग में राजेश वासुदेवा जी ने अमृतवेले जागने के फायदे बताते हुए कहा कि अमृतवेले उठने से मनुष्य को सौंदर्य, लक्ष्मी, बुद्धि, स्वास्थ्य आदि की प्राप्ति होती है। उसका मन शांत और तन पवित्र होता है। इस वक्त उठने से शरीर स्वस्थ होता है और दिनभर स्फूर्ति बनी रहती है। स्वस्थ रहने और सफल होने का यह ऐसा फार्मूला है जिसमें खर्च कुछ नहीं होता। अमृतवेले जागने से चेतना मिलती है, कामकाजी रुकावटें दूर होती हैं, ध्यान करने से शुभता मिलती है। अमृतवेले उठने से प्रकृति शांत और पावन होती है। अमृतवेले जागने से परमात्मा के ध्यान में समय सर्वश्रेष्ठ होता है और परमात्मा का सानिध्य मिलता है। इसलिए हमें अमृतवेले उठकर भजन कीर्तन अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर सत्संग में श्री रवि सचदेवा, अंकुश सचदेवा, टीशा सचदेवा, क्रिशिव सचदेवा, यूवान सचदेवा, अश्वनी सचदेवा, नीरज, प्रदीप, संजीव हांडा, लोकेश तलवार, पुरुषोत्तम चावला, प्रवेश कुमार, गुलशन चावला, सुनीता कटारिया, पूजा हांडा, अरूणा तलवार, किरन उत्पल और अधिक संख्या मातृशक्ति व बच्चों ने भाग लिया व भजन कीर्तन का आनन्द लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल के आत्म जैन हाल में लोह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र : रेलवे रोड स्थित श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल में लोह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे पोस्टर मेकिंग, भाषण, निबंध लेखन इन सभी में बच्चों ने […]

You May Like

advertisement