उत्तराखंड: श्रद्धा पूर्वक मनाई गई मधर महीने की संग्राद…

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई मघर महीने की संग्रांद
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह, आढ़त बाजार, देहरादून, के तत्वावधान में मघर महीने की संग्रांद katha-कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई l
प्रात: नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द “तन मन माउलीया राम सिउ संग साध सहेलड़ियाँ, का गायन किया l हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने मघर महीने की कथा करते हुए कहा कि जो जीव प्रभु के नाम के साथ जुड़ कर रहतें हैँ उनकी उन कि उपमा वयान नहीं की जा सकती ओ ही जीव मघर दे महीने सोभनीक होतें हैँ, उन का मन – तन प्रभु के साथ जुड़ने के कारण आनन्द में रहता है l
भाई गुरदियाल सिंह जी ने शब्द ” सतगुरु दया करे सुख दाता हम लावे आपन पाली “एवं भाई सतवंत सिंह जी ने शब्द ” आठ पहर अराधिये पुरन सतगुर गियान “का गायन कर संगत को निहाल किया लसब के भले के लिये हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने अरदास की
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया लिस अवसर पर प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह,, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, राजिंदर सिंह राजा, हटबंस सिंह, जसवंत सिंह सप्पल, बीबी जीत कौर आदि उपस्थित थे

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: व्यापारी विनोद तिवारी की आत्महत्या में आया नया मोड़,

Tue Nov 16 , 2021
लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे बजार निवासी युवा व्यापारी विनोद तिवारी कि आत्महत्या के मामले में नया मोड सामने आया है कोतवाली पुलिस ने मृतक कि पत्नी कि तहरीर पर उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो व्यापारी नेताओं सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ […]

You May Like

Breaking News

advertisement