कोविड पर नियंत्रण करने में सरकार नाकाम : मधुसूदन बवेजा।

कोविड पर नियंत्रण करने में सरकार नाकाम : मधुसूदन बवेजा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र :- किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं जिला कैथल के आब्जर्वर एडवोकेट मधु सूदन बवेजा ने कहा कि जिस रफ्तार से देश में कोरोना महामारी फैल रही है वह चिंता बढ़ाने वाला है। स्थिति दिन-प्रति-दिन गंभीर होती जा रही है। मधुसूदन बवेजा ने बताया कि कांग्रेस हाईकमान के आदेशों पर जिलास्तर पर कोविड-19 की कमेटी बनाकर आमजन की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों, मजदूरों में पैरासिटामोल व डोलो टेबलेट वितरित करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला के कोविड कन्वीनर मधुसूदन बवेजा ने कहा कि कोविड पर नियंत्रण करने में भाजपा सरकार हर एक फिल्ड में नाकाम साबित हुई है। अस्पतालों में न ऑक्सीजन है, न ही वेंटीलेटर और न ही पर्याप्त बैड है। कोविड मरीजोंं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग एक अस्पताल से लेकर दूसरे अस्पताल तक चक्कर काट रहे है, उनकी कोई सुनवाई करने वाला नही है। इतना ही कोविड मरीजों के उपचार का कोई अन्य विकल्प भी नही बनाया गया है। बवेजा ने कहा कि इसके लिए बाहर टैंट लगाकर व्यवस्था की जा सकती है। इसके अलावा जहां पर लोग बैठे है वही पर जाकर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सकती है। इससे किसी गंंभीर मरीज की जान बचाई जा सकती है। बवेजा ने कहा कि सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल है। बवेजा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने ऑक्सीजन के लिए स्टॉक तो इकट्ठा कर दिया है लेकिन वो आमजन को नही दिया जा रहा है सिर्फ वीआईपी लोगों को आक्सीजन दी जा रही है। कहा कि मंडी में बाहर की गेंहू धडल्ले से बेची जा रही है। उनके लिए पोर्टल की कोई जरूरत नही है। प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। ब्रह्मसरोवर की पार्किग में गेहूं खरीदी व बेची जा रही है।
टेबलेट वितरित करते एडवोकेट मधुसूदन बवेजा व अन्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बायोमेडिकल का क्षेत्र व्यापक, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बायोमेडिकल की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रोफेसर सोमनाथ।

Wed Apr 28 , 2021
बायोमेडिकल का क्षेत्र व्यापक, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बायोमेडिकल की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रोफेसर सोमनाथ। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 बॉयोमेडिकल के क्षेत्र में निरंतर शोध की आवश्यकता : प्रो. राजीव।कुवि के यूआईईटी संस्थान एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार टीक्यूप 3 व स्प्रिंगर के […]

You May Like

advertisement