मध्य प्रदेश ।सतना फर्जी कार्यवाही को लेकर कोतवाली की नाक के नीचे चल रहा किसान नेता ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी का अनशन

मध्य प्रदेश //सतना फर्जी कार्यवाही को लेकर कोतवाली की नाक के नीचे चल रहा किसान नेता ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी का अनशन

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

मध्यप्रदेश के सतना शहरान्तर्गत
सिटी कोतवाली टीआई अर्चना द्विवेदी व एएसआई रावेन्द्र मिश्रा की ज्यादती के खिलाफ किसान यूनियन के बैनर तले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी का अनशन कोतवाली के सामने चल रहा है।यहाँ प्रशासनिक अधिकारियों के मुर्दाबाद की उठ रही गूँजें किसी को भी नहीं सुनाई दे रही हैं।पुलिसिया ज्यादती के शिकार अनशन पर बैठे यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी कहते हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों के इशारे पर सिटी कोतवाली टीआई अर्चना द्विवेदी व उनके मातहत एएसआई रावेन्द्र मिश्रा द्वारा न केवल अभद्रता की गई बल्कि वगैर किसी आधार के उन पर कोतवाली में 107/16 की फर्जी कार्यवाही भी कर दी गई।इतने भर में भी जब उनका जी नहीं भरा,तो शराब माफिया से उन पर हमला करवाने की कोशिश भी गई।उनका कहना है कि इस फर्जी कार्यवाही के खिलाफ जब तक पुलिस प्रशासन टीआई व एएसआई को सस्पेंड नहीं करता,तब तक उनका यह अनशन यूँ ही चलता रहेगा।
*सुनें, पुलिस की कथित ज्यादती व प्रताड़ना के शिकार हुए किसान नेता ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी की जुबानी :-

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश ।रीवा RTI की धारा 4 अनाथ जैसी, न तो सरकार न आयोग है देखने वाला - पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त प्रोफेसर श्रीधर आचार्युलु

Mon Apr 19 , 2021
मध्य प्रदेश /रीवा RTI की धारा 4 अनाथ जैसी, न तो सरकार न आयोग है देखने वाला – पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त प्रोफेसर श्रीधर आचार्युलु* ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश कार्यक्रम का संचालन संयोजन एवं प्रबंधन का कार्य अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट नित्यानंद मिश्रा, देवेंद्र अग्रवाल, शिवेंद्र मिश्रा, […]

You May Like

advertisement