मध्य प्रदेश// स्टी्ट बेंडर से भी गये गुज़रे हैं सरकार की नजर में पत्रकार

मध्य प्रदेश// स्टी्ट बेंडर से भी गये गुज़रे हैं सरकार की नजर में पत्रकार,*————
*मुगालते में रहते हैं पत्रकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने, गरीबों को तीन महीने का नि: शुल्क राशन , स्टी्ट वेंडरों के खाते में एक – एक हजार रुपए डालने का आदेश दिया है,,*लेकिन मुगालते व हवा हवाई जिंदगी जीने वाले पत्रकारों-छायाकारो को किसी भी श्रेणी में नहीं माना गया है,,
*कितने पत्रकारों-छायाकारो की एक साल में गरीबी झेलते हुए रोजगार के अभाव में मौत हो गई है,, परिवार भूखों मरने की स्थति में होंगे,,, मध्य प्रदेश में सर्वाधिक मीडिया से जुड़े लोगों को एक साल से गंभीर आर्थिक संकट है, जिनके न तो ग़रीबी के राशनकार्ड बनें हुए हैं न ही अति गरीबी,, तो कोई भी सुबिधा नहीं मिल रही हैं,, यह समस्या पूरे मध्यप्रदेश में है,, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मांग है कि इस आपदा अबधि में मध्य प्रदेश के सभी ज़रूरत मंदो मीडिया से जुड़े लोगों को छ: महीने का नि: शुल्क राशन व एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाय,, ताकि इस महामारी अबधि में परिवार का जीवन यापन कर सकें,,,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शाम ढलने के बाद से नगर में शुरू हो रहा ओवरलोड भारी वाहनों के आवागमन का खेल,

Wed Apr 28 , 2021
लालकुआं ओवरलोड अपडेट शाम ढलने के बाद से नगर में शुरू हो रहा ओवरलोड भारी वाहनों के आवागमन का खेल, कोविड कर्फ्यू का फायदा उठाकर शाम ढलने के बाद बड़े पैमाने पर उपखनिज लेकर ओवरलोड वाहन कर रहे आवागमन, पूर्व में ओवरलोड वाहनों के आवागमन करने को लेकर पुलिस प्रशासन […]

You May Like

advertisement