मध्य प्रदेश// जबलपुर तीन बार में नहीं लगवाया टीका तो फिर लिस्ट से हट जाएगा नाम जबलपुर ।

मध्य प्रदेश// जबलपुर तीन बार में नहीं लगवाया टीका तो फिर लिस्ट से हट जाएगा नाम जबलपुर ।

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

कोरोना टीकाकरण अभियान में एक अहम बदलाव किया गया है, जो स्वास्थ्य कर्मी लिस्ट में नाम और मैसेज आने के बाद भी टीका लगवाने नहीं पहुँच रहे हैं, उनका नाम लिस्ट से हटा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार हितग्राही को तीन बार ही मौका मिलेगा। अगर वह अपने तय दिवस पर किसी कारण से नहीं पहुँच सका, तो दूसरे और तीसरे दिन ही मौका मिलेगा। इसके बाद टीकाकरण की सूची से नाम अलग कर दिया जाएगा। वहीं मैसेज मिलने के बाद जो लोग टीका लगवाने नहीं पहुँच रहे हैं, उनकी जगह किसी ऐसे पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगाया जाएगा, जो पहले टीका लगवाने से वंचित रह गया हो अथवा आने वाले दिनों की सूची में उसका नाम हो। इस बदलाव के बाद टीके वेस्टेज को भी कम किया जा सकेगा। वहीं टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन जिले के 7 केंद्रों पर करीब 68 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके लगवाए। 10 लोगों के आने के बाद ही खुलेगी वॉइल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि वॉइल खुलने पर उसे 4 से 6 घंटे में लगाना अनिवार्य है। इसलिए वेटिंग रूम में 10 लोगों के हो जाने के बाद ही वॉइल खोली जाएगी। ऐसा रहा तीसरे दिन का टीकाकरण टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन जिले में 681 हैल्थ वर्कर्स को टीका लगना था, जिनमें से 464 ने टीका लगवाया। अब तक 34566 रजिस्ट्रेशन जिले में 25 अक्टूबर 2020 से शुरू हुई स्वास्थ्य कर्मियों के पंजीकरण प्रक्रिया में 12 जनवरी तक कुल 34566 पंजीयन हो चुके हैं। टीके के 1 लाख 24 हजार डोज और आए बुधवार की सुबह मुंबई से विमान द्वारा कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप शहर पहुँची। वैक्सीन के 1 लाख 24 हजार डोज संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएँ कार्यालय पहुँचे। संयुक्त संचालक डॉ. वायएस ठाकुर ने बताया कि 75 हजार डोज जबलपुर संभाग और 49 हजार डोज रीवा संभाग के लिए हैं। जबलपुर जिले के लिए 22 हजार डोज हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा इंतजार खत्म -जबलपुर-रीवा शटल 24 से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी जबलपुर ।

Thu Jan 21 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा इंतजार खत्म -जबलपुर-रीवा शटल 24 से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी जबलपुर । ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 कोरोना की वजह से बीते वर्ष लगाए गए लॉकडाउन के करीब 10 महीनों के लंबे अंतराल के बाद रेल प्रशासन ने यात्रियों की माँग को ध्यान […]

You May Like

advertisement