मध्य प्रदेश //मैहर एकता परिषद की गरीब आदिवासियों को न्याय दिलाने निकली अधिकार पदयात्रा

मध्य प्रदेश //मैहर एकता परिषद की गरीब आदिवासियों को न्याय दिलाने निकली अधिकार पदयात्रा

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

12 दिवसीय यात्रा भदनपुर पहाड़ से शुरू समापन ककरा में होगा

मैहर । एकता परिषद एवं उनके सहयोगी साथियों द्वारा गरीब आदिवासी अधिकार 12दिवसीय पदयात्रा जन जागरण आभियान की शुरुआत भदनपुर पहाड़ से गरीबों के हिमायती आदिवासी अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले कांग्रेसी नेता धर्मेश घई एवं एकता परिषद के ऊर्जावान साथी सदस्य बदन सिंह आदिवासी कल्याण मे संलग्न रहने वाले प्रभात द्विवेदी दद्दा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा शुरुआती कर पदयात्रा रवाना कि है यह यात्रा पर वैचारिक क्रांति की संवाहक बने एवं शासन प्रशासन में बैठे लोग गरीब आदिवासियों के हित पर सिर्फ योजनाएं ना बनाएं बल्कि मैदानी क्षेत्र पर यथार्थ में गरीबी का उद्धार करें पदयात्रा के जरिए आदिवासियों के न्याय, शांति और सम्मान के मुद्दों को जनता और सरकार के बीच लेकर जाएंगे यही उद्देश्य है वहीं इसका समापन 2 अक्टूबर को ककरा में होगा ।
पदयात्रा को हरी झंडी दिखाने के उपरांत कांग्रेस नेता घर्मेश घई ने बताया कि एकता परिषद के संस्थापक ओर सर्वोदय समाज संयोजक प्रसिद्ध गांधी वादी श्री राजगोपाल पी, ब्ही, जी के आवाहन पर देश भर के 100 जिलों मैं एक साथ पदयात्राए 21 सितम्बर विश्व शान्ति दिवस से शुरू होगी ओर 2 अक्टूबर 2021 गांधी जयंती के अवसर पर जिला दमोह मध्य प्रदेश मैं समापन किया जायेगा पदयात्रा 45 गावों से होकर गुजरेगी गाँव मैं जाकर न्याय एवं शान्ति का संदेश देगें आदिवासी वनवासी माझी एवं बंचितो के साथ गांधी के रास्ते पर चलकर जल जंगल ओर जमीन का कैसे संरक्षण ओर संवर्धन हो पर्यावरण संरक्षण श्रमिकों के पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा, ओर नशा के खिलाफ संबंधित आदि पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए लोगों एवं ग्रामीणों से संवाद किये जायेंगे । श्री घई ने बताया कि देश परिवर्तन की राह में चल पड़ा है उसी हिसाब से आदिवासी
और गरीबो का भी कल्याण हो इस दिशा मे एकता परिषद जल जंगल और जमीन के संरक्षण के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा सिरमौर मे प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत होने के बाद भी विचौलिये कर रहे है बीस हजार की डिमांड

Tue Sep 21 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा सिरमौर मे प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत होने के बाद भी विचौलिये कर रहे है बीस हजार की डिमांड ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 रींवा जिले के सिरमौर से प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत होने के बावजूद भी गरीबों के साथ लुट मची है ! रीवा कलेक्टर […]

You May Like

advertisement