मध्य प्रदेश/ नवनियुक्त विस अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधानसभा कार्यवाही की प्रणाली में किया बड़ा बदलाव, यहाँ पढ़ें…

मध्य प्रदेश/ नवनियुक्त विस अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधानसभा कार्यवाही की प्रणाली में किया बड़ा बदलाव, यहाँ पढ़ें…

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

भोपाल। पहली बार विधायक चुने गये विधायकों को अब सवाल करने के लिये विधानसभा में मौका मिलेगा। विधानसभा में यह नया प्रयोग होने जा रहा है। हर सत्र में एक दिन ऐसा होगा, जब प्रश्नकाल के दौरान केवल नए विधायक ही सवाल करेंगे और सरकार की तरफ से मंत्री जवाब देंगे। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान दी है।
उन्होने बताया कि बजट सत्र के दौरान 15 मार्च को ऐसा पहली बार करने की तैयारी है। इस दौरान वरिष्ठ विधायकों को प्रति प्रश्न करने की अनुमति भी नहीं होगी। 

लॉटरी से प्रश्नों का होता है चयन

दरअसल प्रश्नों का चयन लॉटरी के माध्यम से होता है। जिसे विधायकों द्वारा ही पर्ची निकाली जाती है। हालांकि सरकार सभी प्रश्नों का विभागवार लिखित में जवाब देती है। लेकिन लॉटरी के माध्यम से जिन प्रश्नों का चयन होता है, उस पर सदन में संबधित विधायक को प्रति प्रश्न सरकार से पूछने का अधिकार होता है। संबधित विभाग का मंत्री सदन में जवाब देते हैं। हर सत्र में बैठक के दिन प्रश्नकाल के लिए 1 घंटे का समय निर्धारित है।

पहली बार के विधायकों का लिया जायेगा सवाल

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि 15 मार्च के लिए लॉटरी में सिर्फ पहली बार के विधायकों के प्रश्नों को ही लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से नए विधायकों को सरकार से सवाल-जवाब का मौका मिलेगा और उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि विधायकों को सदन में संरक्षण देना अध्यक्ष की नैतिक जिम्मेदारी है।

सभापति की कुर्सी पर बैठेगी महिला

विधानसभा की कार्रवाई चलाने के लिये महिला को मौका दिये जाने पर विधानसभा में विचार किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 8 मार्च को महिला दिवस है। इस अवसर पर महिला सभापति को कुर्सी पर बैठाया जायेगा और कार्यवाही को संचालित करने का अवसर दिया जाएगा। 
हालांकि ऐसा वर्ष 2013 से 2018 के बीच हो चुका है, जब महिला सभापति को आसंदी पर बैठाया गया था और अधिकांश सवाल महिला विधायकों ने ही पूछे थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रीवा / शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी पंचतत्व में विलीन, परिवार को एक करोड़ रूपये, एक मकान एवं एक सदस्य को नौकरी देगी मध्यप्रदेश सरकार

Fri Mar 5 , 2021
रीवा / शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी पंचतत्व में विलीन, परिवार को एक करोड़ रूपये, एक मकान एवं एक सदस्य को नौकरी देगी मध्यप्रदेश सरकार ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 रीवा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुए रीवाजिले के ग्राम बरछा ककरहा के वीर सपूतलक्ष्मीकांत द्विवेदी का उनके गृहग्राम में पूरे राजकीयसम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसअवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओरसे पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्रीरामखेलावन पटेल ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पितकिये। उन्होंने शहीद के घर जाकर परिजनों कोसांत्वना दी। एक करोड़ रूपये की राशि, एक मकान तथा परिवारके एक सदस्य को नौकरी उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को मध्यप्रदेशसरकार की ओर से एक करोड़ रूपये की राशि,एक मकान तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरीदी जायेगी। उन्होंने कहा कि वीर सपूत लक्ष्मीकांतद्विवेदी ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उनकीशहादत को हम सब नमन करते हैं। मध्यप्रदेशसरकार वीर सपूत के परिजनों के साथ खड़ी है।परिवार की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारीहमारी है। शहीद लक्ष्मीकांत की शहादत की खबरसुनकर मुख्यमंत्री जी ने मुझे, पूर्व मंत्री तथाविधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक त्योंथरश्री श्यामलाल द्विवेदी तथा विधायक मऊगंज श्रीप्रदीप पटेल को भेजा है। यदि विधानसभा नहीं चलरही होती तो वह स्वयं यहां आते और शहीद कोश्रद्धा सुमन अर्पित करते।सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने वीर सपूत को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि विन्ध्य केसपूत ने हम सबका मान बढ़ाया है। छोटी उम्र मेंउन्होंने भारत माता की सेवा में अपने प्राणन्यौछावर कर दिये हैं। उनके परिवार की पूरीदेखरेख की जायेगी। श्री द्विवेदी के जाने का दुख है तो उनकी शहादत परगर्व भी है : पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल शहीद श्री द्विवेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुएविधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हमे श्रीद्विवेदी के जाने का दुख है तो उनकी शहादत परगर्व भी है। उन्होंने भारत मां की सेवा में नक्सलियोंसे संघर्ष करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कियाहै। विन्ध्य के सपूत का यह बलिदान सदैव यादरखा जायेगा। उनके परिवार को सरकार की ओर सेहर संभव सहायता दी जायेगी।श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विधायक त्योंथर नेकहा कि विन्ध्य के सपूत लक्ष्मीकांत द्विवेदी कीशहादत से हम सबका सर गर्व से ऊंचा हो गया है।उन पर नक्सलियों ने धोखे से हमला किया।नक्सलियों से संघर्ष में उनके प्राणों का बलिदानहुआ। ईश्वर अपने चरणों में उनको स्थान दे। मऊगंज विधायक श्री प्रदीप पटेल ने कहा किशहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने भारत माता की रक्षा मेंअपने प्राणों को उत्सर्ग कर दिया। उनकी यहशहादत चिर स्मरणीय रहेगी। विदित हो कि शहीदलक्ष्मीकांत द्विवेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने केलिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश केमंत्री श्री रामखेलवान पटेल एवं विधायकगणों कोभोपाल से वायुयान द्वारा रीवा भेजा। तदुपरांत सभीलोग सड़क मार्ग से शहीद के गृहग्राम पहुंचे तथाउनकी शहादत को नमन किया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया शहीदलक्ष्मीकांत द्विवेदी का अंतिम संस्कार शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी का अंतिम संस्कार पूरेराजकीय सम्मान के साथ किया गया। पुलिस बल नेउन्हें सलामी दी। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह,एसडीएम त्योंथर संजीव पाण्डेय तथा हजारोंआमजन उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले मेंबारसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाई गईप्रेशर आईईडी के विस्फोट से रीवा के जवानलक्ष्मीकांत द्विवेदी शहीद हो गये। 22वीं बटालियनके जवान लक्ष्मीकांत द्विवेदी पहुरनार गांव मेंइंद्रावती नदी पर पुलिया निर्माण की सुरक्षा में लगेथे। शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी अपने पीछे पत्नी अंजूद्विवेदी, दो पुत्रियां, माता-पिता और भाईयों सहितभरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। Read Article 🔊 Listen to this […]

You May Like

Breaking News

advertisement