मध्य प्रदेश रीवा: मोटर सायकल से नशीली कफ़ सिरप लेकर जा रहा शातिर बदमाश चढ़ा सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

हज़ारी चौराहे के पास घेराबंदी कर सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके से शातिर बदमाश रियाजुल अंसारी को 101 शीशी नशीली सिरप के साथ किया गिरफ़्तार*

       नशे के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रीवा  राकेश कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक रीवा  राकेश कुमार सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा  शिवकुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक रीवा सच्चिदानंद प्रसाद के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को मिली मुख़बिर सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सौरभ सोनी व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा हज़ारी चौराहा के पास घेराबन्दी कर मोटर सायकल क्रमांक MP17MT0996  से अबैध नशीली कफ़ सिरप लेकर जा रहे आरोपी *रियाजुल अंसारी पिता ग़ुलाम दस्तगीर अंसारी उम्र 38 साल निवासी सोहाग स्टोर के पास कटरा रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा* को पकड़ा जाकर तलाशी ली गयी जो बदमाश के अबैध कब्जे की बोरी में रखी कोडीन फॉस्फेट युक्त 101 शीशी ONREX  कंपनी की नशीली कफ़ सिरप कुल कीमती 12120/ रुपये की बरामद की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 364/2021 धारा 8/21/22 NDPS Act. , 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया जाकर और जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र का शातिर आदतन अपराधी है जिसके बिरूद्ध थाना सिटी कोतवाली रीवा में अबैध सट्टा पर्ची, मारपीट गुंडागर्दी जैसे करीबन 05 अपराध दर्ज हैं। 
      गिरफ्तार बदमाश के द्वारा दिनाँक 18.04.2021 को फ़रियादी मोहम्मद असलम अंसारी पिता मोहम्मद हुसैन अंसारी उम्र 44 साल निवासी मलियान टोला तरहटी रीवा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा  के घर में घुसकर अश्लील गालियाँ देकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी थी, जिस पर फ़रियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा में बदमाश रियाजुल अंसारी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 295/2021 धारा 452,294,323,506 IPC का प्रकरण दर्ज कर बदमाश की पता तलाश की जा रही थी। 
         इसी प्रकार से बदमाश के द्वारा अभी हाल ही में दिनाँक 14.05.2021 को फ़रियादी रहीश अंसारी पिता मोहम्मद समीम अंसारी उम्र 22 साल निवासी चिकान टोला रीवा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा  से शराब पीने के लिए पैसों की माँग की गई थी न देने पर अश्लील गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी थी, जिस पर फ़रियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा में बदमाश रियाजुल अंसारी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 339/2021 धारा 327,294,506 IPC का प्रकरण दर्ज कर बदमाश की पता तलाश की जा रही थी। 
     उपरोक्त दोनों प्रकरणों में भी आरोपी रियाजुल अंसारी को गिरफ़्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है। 
         पकड़े गए बदमाश के द्वारा पुलिस को रीवा के अबैध कोरेक्स कारोबारियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं हैं जिनके आधार पर कोतवाली पुलिस उनपर भी कार्यवाही की कार्ययोजना बना रही है शीघ्र ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर कार्यवाही की जावेगी।

जप्ती मसरुका:- 101 शीशी कोडिन फॉस्फेट युक्त ONREX कफ़ सिरप कीमती 12120/- रुपये।
मोटर सायकल क्रमांक MP17MT0996 कीमती 60000/- रुपये

गिरफ्तार आरोपी :- रियाजुल अंसारी पिता ग़ुलाम दस्तगीर अंसारी उम्र 38 साल निवासी सोहाग स्टोर के पास कटरा रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा

कार्यवाही में शामिल रही पुलिस टीम :- निरीक्षक प्रताप सिंह परिहार (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली),उप निरीक्षक सौरभ सोनी, कार्यवाहक उप निरीक्षक ललन सिंह नेताम, कार्यवाहक ASI महेंद्र त्रिपाठी, नीरज सिंह बघेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, राजकुमार तिवारी, बृजेन्द्र तिवारी, कृष्णपाल सिंह, चन्द्रशेखर शर्मा, आरक्षक शरद सिंह चंदेल, नीलेश शुक्ला की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:मेहनगर तहसील के ग्राम सभा बासुपुर के निर्विरोध ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Sun May 23 , 2021
मेहनगर तहसील के ग्राम सभा बासुपुर में चुनाव के दौरान 10 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध हुए जिनमें पूर्व प्रधान के कार्यकाल से नाखुश होकर ग्राम पंचायत के 7 सदस्य जिनमे दयाराम, जीतनरायन, कमलावती ,शांति ,मंगरु, बरखू,व मनोज ने अपने पद से इस्तीफा दिया ग्राम पंचायत सदस्य दयाराम का कहना है […]

You May Like

Breaking News

advertisement