मध्य प्रदेश:राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने रामचन्द्र का ईलाज करवाया मानवता का फर्ज निभाया

उदयपुर से ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट

मानवता और प्रेम का सच्चा संदेश इस्लाम ने दिया और हम मानवता के रास्ते चलकर भारत को मजबुत बना रहे हैं। – जिलाध्यक्ष अख़्तर मंसूरी

देश में जहां आतंक का पर्याय बने कुछ असामाजिक तत्व मुस्लिमो को निशाना बना कर देश कि अखंडता और एकता को ख़त्म करने के लिए लिचींग कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ मुस्लिमों ने मानवता का संदेश देते हुए एक शक्स जिसका नाम रामचंद्र पिता जगन्नाथ माली निवासी जावरा, श्वान (कुत्ते) के हमले में गंभीर घायलावस्था में निम्बाहेड़ा बस स्टेंड पर मिले जिन्हें पहले निम्बाहेडा से चितौड़ और चित्तौड़गढ़ से उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल रेफर कर ले आए, जिसकी सूचना राष्ट्रीय मंसूरी समाज उदयपुर जिला उपाध्यक्ष रक्तदाता अकील हुसैन मंसूरी को लगी उन्होंने टीम को अवगत कराया और राष्ट्रीय मंसूरी समाज की टीम उदयपुर ने घटना कि पूरी जानकारी ली और घायल का इलाज करवाया।

राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिलाउपाध्यक्ष अकिल मंसूरी ने कहा की हमें इंसानियत मानवता हमारे धर्म दीन ए इस्लाम ने सिखाई है हम मजलूम परेशान की सेवा के लिए हर वक़्त तैयार है, चाहे वो किसी भी समाज जाती वर्ग का हो। प्रदेश प्रवक्ता यूसुफ मंसूरी ने कहा देश में नफ़रत फैलाने वाले कितनी भी नफ़रत फैला दे लेकिन वो उनके इस गलत मकसद में कामयाब नही हो पाएंगे।

मानवता के इस पुनीत कार्य की प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुबारिक मंसूरी, युवा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सरपंच कय्यूम मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र जब्बार बाजार मंसूरी प्रदेश प्रभारी हाजी रोशन मंसूरी प्रदेश प्रभारी गुजरात सज्जाद बॉस मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष केरल हाजी मूसा मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष आंध्र प्रदेश हाजी शहीदुल नुरबाश मंसूरी, प्रदेश प्रभारी तेलंगाना डॉक्टर मुश्ताक मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश सलीम मंसूरी कबाड़ी, प्रदेश प्रभारी हकीम मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष असम मौलाना महबुबुर्रहमान मंसूरी, प्रदेश प्रभारी बिहार सदरे आलम मंसूरी प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश पत्रकार इमरान मंसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष तहसीमुलहक मंसूरी, प्रदेश प्रभारी दिल्ली इसहाक मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष कर्नाटक शरीफ मंसूरी उपाध्यक्ष सद्दाम मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष पंजाब नईम मंसूरी व सभी पदाधिकारियों ने सराहना कि।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:इस बार भी नहीं लगेगा अंजानशहीद मे शहीद मेला

Thu Aug 26 , 2021
इस बार भी नहीं लगेगा अंजानशहीद मे शहीद मेला, सिर्फ दी जाएगी श्रदांजलि। कोविड के चलते शहीद मेला स्थगित सगड़ी (आज़मगढ़): कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की शहादत दिवस पर लगने वाला मेला इस बार भी कोविड के चलते स्थगित रहेगा।सगड़ी तहसील क्षेत्र के अंजान शहीद नत्थूपुर में कारगिल शहीद रामसमुझ […]

You May Like

advertisement