मध्य प्रदेश //रीवा //नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम में पत्रकारों को किया गया सम्मानित।।

मध्य प्रदेश //रीवा //नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम में पत्रकारों को किया गया सम्मानित।।

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

जवा स्थित राज पैलेश में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम।

किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी ने किया आयोजन।।

किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष मिलन समारोह के साथ साथ पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन जवा में किया गया जिसमे तराई अंचल के पत्रकारों को साल एवं श्री फल व डायरी-कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी ने कहा की पत्रकारिता का क्षेत्र एवं परिधि बहुत व्यापक है। उसके किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता।वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेन्द्र पांडेय जी ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हो रही हलचलों, संभावनाओं पर विचार कर एक नई दिशा देने का काम पत्रकारिता के क्षेत्र में आ जाता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जनपद अध्यक्ष जवा कमलेश्वर सिंह ने कहा कि पत्रकारिता जीवन के प्रत्येक पहलू पर नजर रखती है। इन अर्थों में उसका क्षेत्र व्यापक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस महामारी के दौरान जिले के पत्रकार कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। अपनी जान के परवाह किए बिना समाज के लिए कार्य करते रहते हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से डाँक्टर अरुणेंद्र शेखर मिश्रा,अरुण सिंह पिंटू,अमर बहादुर गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल जवा,विनोद मिश्रा,नीरज तिवारी बहेरा, अमर,अमृतांश तिवारी,शंकर्षण पांडेय,माधव पाठक बराह,शषिभूषन द्विवेदी,अमित त्रिपाठी,भूपेंद्र सिंह,धीरेंद्र द्विवेदी,धनेन्द्र द्विवेदी,मनोज द्विवेदी,सुधीर तिवारी,ऋषभ द्विवेदी,हिमांशू द्विवेदी,संदीप त्रिपाठी,गुड्डू शुक्ला,प्रभाकर सिंह पटेल,अमित द्विवेदी आईटी सेल प्रदेश महामंत्री,राहुल तिवारी,ओम प्रकाश पांडेय,शिवम द्विवेदी व समस्त पत्रकारों सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।।।।।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //सतना भारी वाहनों को शहर में इंट्री दिए बगैर रीवा, पन्ना व कटनी की तरफ बाहर से निकालने के लिए बनाई गई रिंग रोड को लोक निर्माण विभाग ने लावाारिस हालत में छोडा, गारंटी काल मे ही सड़क के उड़े परखच्चे

Mon Jan 11 , 2021
मध्य प्रदेश //सतना भारी वाहनों को शहर में इंट्री दिए बगैर रीवा, पन्ना व कटनी की तरफ बाहर से निकालने के लिए बनाई गई रिंग रोड को लोक निर्माण विभाग ने लावाारिस हालत में छोडा, गारंटी काल मे ही सड़क के उड़े परखच्चे ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 […]

You May Like

Breaking News

advertisement