मध्य प्रदेश //रीवा /अमहिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही चोरी की मोटरसाइकिल से कोरेक्स की तस्करी हुआ युवक हुआ गिरफ्तार बाद में बरामद करवाई 1 दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल

मध्य प्रदेश //रीवा /अमहिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही चोरी की मोटरसाइकिल से कोरेक्स की तस्करी हुआ युवक हुआ गिरफ्तार बाद में बरामद करवाई 1 दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

रीवा।।।।पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल को मिली सफलता, दिनांक 07.02.2021 को मुखबिर की सूचना पे थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल ने अपने थाने के बल के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास से 39 सीसी कोरेक्स लिए एक युवक धर दबोचा, जिसे थाने लेकर पूछ ताछ की तो उसने बताया कि जिस मोटरसाइकिल में वह कोरेक्स लेकर जा रहा था वो भी चोरी की थी, एवं उसने यह भी बताया कि उसने रीवा सहर में विगत कुछ दिनों में करीब 1 दर्जन मोटरसाइकिल चोरी की है जो जो कि कुछ मोटरसाइकिल अमहिया थाना,सिविल लाइन थाने, कुछ सिटी कोतवाली,कुछ सामान थाना, एवं कुछ रायपुर थाना की थी जिसे अमहिया थाना पुलिस ने 2 दिन कड़ी मेहनत करने के बाद रीवा एवं सतना जिले के विभिन्न स्थानों बरामद की है आरोपी अनुराग कुमार गौतम उर्फ राहुल पिता सुरेश कुमार गौतम उम्र 22 वर्ष निवासी जुदमानिया थाना अमरपाटन जिला सतना . 12 नग मोटर सायकलें कीमती 5,50,000 रुपये 39 नग कोरेक्स सिरप कीमती 7800 रुपय थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल,उप. निरीक्षक ऋषभ सिंह प्रधान आर. रोहाणी वर्मा, आर. पीयूष मिश्र,स्यामलाल पाठक,मकरध्वज तिवारी,विक्रम वर्मा,सैनिक पारस नाथ , एवं योगेश सिंह (cctv) की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश/ रीवा /किसान बिल के विरोध 37वें दिन किसान नेता रामखेलावन कुशवाहा के अगुवाई में दिया गया धरना

Mon Feb 8 , 2021
मध्य प्रदेश/ रीवा /किसान बिल के विरोध 37वें दिन किसान नेता रामखेलावन कुशवाहा के अगुवाई में दिया गया धरना ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 समाजसेवी अभिषेक कुमार पटेल की पुत्री अवनि का धरना स्थल पर मनाया गया जन्म दिवस रीवा 8 फरवरी 2021 अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय […]

You May Like

advertisement