मध्य प्रदेश/ रीवा कला उत्सव , चैरिटेबल एग्जिबिशन दिवाली एवं करवा चौथ , शॉपिंग फेस्टिवल।

State head/ राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश.8889284934

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम उत्सव हॉल में लक्ष्मी एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सोसाइटी द्वारा, दो दिवसीय कला उत्सव का आयोजन किया गया है,

जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर को हुई है 5 एवं 6 अक्टूबर दो दिवसीय इस कला उत्सव शॉपिंग फेस्टिवल में रीवा, सतना जबलपुर के स्टाल लगाए गए हैं साथ ही रीवा की ऐसी संस्थाएं जो दिव्यांग जनों के लिए कार्य करती हैं एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए अनेकों प्रयास भी करती हैं उनके द्वारा बनाए गए हस्त निर्मित उत्पाद भी उपस्थित हैं, जो की प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र होंगे साथ ही गोबर से बने हुए दो एवं दिए भी उपलब्ध हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन – सांसद रीवा। जनार्दन मिश्रा जी द्वारा किया गया।
अगर 3 वर्षों से लगातार सांसद जी का हमें भरपूर सहयोग मिलता रहा है और इस वर्ष भी उन्होंने आकर इस परंपरा को बरकरार रखने का वादा भी किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती डॉक्टर आरती तिवारी द्वारा किया गया,

कार्यक्रम में उपस्थित रहे संस्था के विनीता कुशवाहा, रंजन श्रीवास्तव, साहिल श्रीवास्तव, अंशुमन गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रिया चतुर्वेदी,

दिवाली एवं करवा चौथ के लिए होम डेकोर साड़ियां सूट एवं लजीज व्यंजन के स्टॉल शहर की महिलाओं द्वारा लगाए गए हैं।

अंकुर पाठशाला को सहयोग करती है।

आप सभी आए और इस दो दिवसी शॉपिंग फेस्टिवल , को सरकार बनाएं।

लक्ष्मी एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सोसाइटी, एवं अंकुर पाठशाला।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश /रीवा 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा जय महाकाल सेवा संघ का 16वां स्थापना दिवस समारोह

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email स्टेट /हेड राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश,,,8889284934 (मद्यपान निषेध सप्ताह को रहेगा समर्पित) रीवा, 05 अक्टूबर 2024:जय महाकाल सेवा संघ का 16वां स्थापना दिवस समारोह 8 अक्टूबर 2024 को कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम, रीवा में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। यह विशेष […]

You May Like

advertisement