मध्य प्रदेश /रीवा बिछिया पुलिस ने 64 सीसी कोरेक्स के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार कोरेक्स की पैकारी कर रहा था आरोपी

मध्य प्रदेश /रीवा बिछिया पुलिस ने 64 सीसी कोरेक्स के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार कोरेक्स की पैकारी कर रहा था आरोपी

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में सीएसपी -2 प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया जगदीश सिंह ठाकुर एवं हमराह स्टाफ के द्वारा कोरेक्स की बिक्री करने वाले आरोपी को 64 सीसी कोरेक्स के साथ किया गिरफ्तार। दिनांक 8/5/21 को लगभग 10:30 बजे रात्रि चिरुहला कालोनी मंदिर के पास मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर एवं हमराह स्टाफ के द्वारा मुखबिर के बताएं स्थान बिछिया पर दबिश दिए तो एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम उस्मान आलम निवासी बिछिया बताया जिसके दुकान की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान आरोपी की दुकान में बने लकड़ी के कवर्ड के नीचे एक सफेद रंग की बोरी में 65 शीशी अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप मिलने पर मौके पर जप्त किया गया और धारा 8,21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया जिसे न्यायालय पेश किया गया है।
जप्त मशरूका– एक सफेद रंग की बोरी में 65 सीसी अवैध नशीली कफ सिरप कुल कीमती 7800/- रुपये
एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाइल कुल कीमती ₹10,000/- रुपए का जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
उस्मान अलम सिद्धकी पिता इरफान आलम सिद्दीकी उम्र 19 वर्ष निवासी बिछिया वार्ड क्रमांक 44 थाना बिछिया जिला रीवा।
कार्यवाही टीम*
उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर( थाना प्रभारी बिछिया),उपनिरीक्षक डीजे सिंह ,आरक्षक प्रदीप दुबे, आरक्षक सफल द्विवेदी, आरक्षक देवराज ,आरक्षक अरविंद, प्र आरक्षक कुशल दत्त तिवारी, प्र.आरक्षक महेंद्र पाठक की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //सिंगरौली में सिस्टम को शर्मसार कर देने वाली यह खबर

Sun May 9 , 2021
मध्य प्रदेश //सिंगरौली में सिस्टम को शर्मसार कर देने वाली यह खबर ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 सिंगरौली – बेटी का शव खाट पर लेकर 20 किलोमीटर पैदल चल कर पिता और परिजन पहुचे पुलिस चौकी, नही मिला शव वाहन, फासी लगाकर 16 साल की नाबालिक ने कर […]

You May Like

advertisement