मध्य प्रदेश// रीवा/// बोलेरोगाड़ी से कोरेक्स की खेप लेकर जा रहे बदमाशों को रतहरा में सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबन्दी कर मौके से 04 तस्करों को पकड़ा

मध्य प्रदेश// रीवा/// बोलेरो गाड़ी से कोरेक्स की खेप लेकर जा रहे बदमाशों को रतहरा में सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबन्दी कर मौके से 04 तस्करों को पकड़ा,

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

330 शीशी नशीली कफ़ सिरप सहित बोलेरो गाड़ी किया जप्त

नशे के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा शिवकुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक रीवा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को मिली मुख़बिर सूचना के आधार पर ASI उपेन्द्र सिंह परिहार व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा रतहरा में घेराबन्दी कर बोलेरो क्रमांक UP63AB2991 को रूकवाया गया गाड़ी की तलाशी लेने पर बोलेरो सवार आरोपी 1. बबलू उर्फ बल्लू खान पिता नम्मू खान उम्र 26 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. 2. राहुल इस्लाम पिता नजमुल इस्लाम खान उम्र 30 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. 3. राजा अली पिता समसुद्दीन खान उम्र 18 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र., 4. शाहशाद खान पिता मकबूल खान उम्र 40 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. के संयुक्त अबैध कब्जे से कोडीन फॉस्फेट युक्त 03 पेटी जिसमे कुल 330 शीशी onrex कंपनी की नशीली कफ़ सिरप कुल कीमती 39600/ रुपये की बरामद की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/21/22 NDPS Act. , 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया जाकर और जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार सुदा आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।गिरफ्तार सुदा आरोपियों द्वारा उत्तरप्रदेश से नशीली मादक कफ़ सिरप रीवा में कोरेक्स का अबैध कारोबार करने वालों के पास डिलेवरी के लिए जा रहे थे, गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पुलिस को रीवा के अबैध कोरेक्स कारोबारियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं हैं जिनके आधार पर कोतवाली पुलिस उनपर भी कार्यवाही की कार्ययोजना बना रही है शीघ्र ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर कार्यवाही की जावेगी।

जप्ती मसरुका:- 330 शीशी onrex कफ़ सिरप कीमती 39600 रुपये, बोलेरो क्रमांक UP63AB2991 कीमती 600000 रुपये।

गिरफ्तार आरोपी :- 1. बबलू उर्फ बल्लू खान पिता नम्मू खान उम्र 26 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. 2. राहुल इस्लाम पिता नजमुल इस्लाम खान उम्र 30 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. 3. राजा अली पिता समसुद्दीन खान उम्र 18 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र., 4. शाहशाद खान पिता मकबूल खान उम्र 40 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र.

प्रमुख भूमिका :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, ASI उपेन्द्र सिंह परिहार, आरक्षक शरद सिंह, कृष्णपाल सिंह, जयसिंह, बृजेन्द्र तिवारी,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा /सीआरपीएफ भोपाल मे पदस्थ जवान की दिल का दौरा पडने से निधन

Wed Mar 10 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा /सीआरपीएफ भोपाल मे पदस्थ जवान की दिल का दौरा पडने से निधन ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 मध्यप्रदेश के रीवा जिले के जवा तहसील के पटियारी गाव के थे निवासी* मध्यप्रदेश के रीवा जिले के जवा तहसील के पनवार थाना के पटियारी गाव से दुखद […]

You May Like

advertisement