मध्य प्रदेश// रीवा /बस,बस अब नहीं चाहिए पंचायतों का विकास, मनिकवार

मध्य प्रदेश// रीवा /बस,बस अब नहीं चाहिए पंचायतों का विकास,
मनिकवार

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

जिस तरह पंचायतों का विकास का जिम्मेदारी सरपंच, सचिव को सरकार ने सौंपी उससे पंचायतों का नहीं स्वयं का जोरदार विकास कर लिया जिसको देखकर पंचायत की जनता भी चिल्लाने लगी है कि अब बस भी करो पंचायत के विकास को रोकने हेतु फरमान जारी किया जाये, पंचायतों के विकास को देख स्वयं सब अचरज में है यहां से वृक्षारोपण जो हर पंचायत में हजारों हजार पेड़ लगे और पेड़ के साथ पौध रक्षक भी लापता हैं जिसको ग्राम वासी खोज रहे हैं इसी तरह सौर ऊर्जा से जलने वाली लाईट तो नहीं जली लेकिन खंभे भी गायब हो गए और शासन को एक एक पंचायत ने लाखों का चूना लगा दिया, इसी तरह पंचायतों में नलकूप खनन के लिए बजट आया जिसमें एक दो नलकूप खुदवाकर शेष पहले से मौजूद नलकूप को नया बना दिया, लोगों का अब विश्वास पंचायतों से उठ गया है और पंचायत के भरोसे अब ग्राम वासी नहीं है पंचायत के विकास को देख लोग चिल्ला रहे हैं अब बस भी करो विकास क्यों कि कही भी दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है, सरकार ने सारी योजनाएं पंचायत के माध्यम से जारी कर दिया लेकिन आज भी हकीकत से कोसों दूर है,इस रायपुर कचुलियान जनपद पंचायत के अन्तर्गत तो हद ही कर दिया जिसमें उमरिहा पंचायत सचिव ने तो शराब पीकर बता दिया कि विकास कौन कहां कैसे हो रहा है जिसका विडियो भी जारी हुआ और सीईओ, कलेक्टर महोदय के द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से जनता को भी समझ में आ गया है कि पंचायत का विकास कैसे कैसे हो गया, वहीं शासन की बची कुची राशि को नाली निर्माण कार्य में लगा दिया जिसकी शायद ही किसी तरह की जरूरत ही नहीं,शासन को कैसे कैसे विकास के नाम पर राशि का आहरण कर स्वयं का विकास कर डाला, यहीं कारण है कि स्वच्छ और सुन्दर पंचायत व राष्ट्रीय पुरस्कार से वंचित रह गए हैं विकास के पुरोधा और तो और मनिकवार पंचायत में सचिव ही नहीं,इन तमाम मनमानी करने वाले विकास के मुखिया की जांच करने वाले पंचायत इंस्पेक्टर, इंजीनियर,जनपद पंचायत सीईओ, आडिटर की भी जांच होनी चाहिए ताकि पंचायत के विकास योद्धा की सुन्दर तस्वीर सामने आ सकें, फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश// सतना /एच् एल मिश्र ने संभाली नादान देहात चौकी की कमान

Wed Apr 14 , 2021
मध्य प्रदेश// सतना /एच् एल मिश्र ने संभाली नादान देहात चौकी की कमान ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 मैहर- काफी समय से मैहर थाना क्षेत्र के आरकडी चौकी प्रभारी रहे एच् एल मिश्र ने नादन थाने की कमान संभाल ली है वही मीडिया के साथ बातचीत करते हुए […]

You May Like

advertisement