मध्य प्रदेश //रीवा /धारदार हथियार लेकर गंभीर वारदात की फिराक में घूम रहे 02 बदमाशों को सिटी कोतवाली पुलिस नें अबैध आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश //रीवा /धारदार हथियार लेकर गंभीर वारदात की फिराक में घूम रहे 02 बदमाशों को सिटी कोतवाली पुलिस नें अबैध आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा शिवकुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा मुख़बिर की सूचना पर शातिर बदमाश राहुल उर्फ नटवर पिता स्व. गणेश साकेत उम्र 22 साल निवासी धोबिया टंकी रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा को न
धोबिया टंकी के पास मोहल्ले में आम जनता को धारदार तलवार लिए धमकाते पाए जाने से दविश देकर पकड़ा जाकर धारा 25-B आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसी प्रकार से बदमाश इंद्रजीत कुंचबधिया उर्फ कलूटा पिता उमाकान्त कुंचबधिया उम्र 19 साल निवासी रानीतालाब थाना सिटी कोतवाली रीवा को नारायण चक्की के पास बिछिया मोहल्ले में धारदार हथियार चाक़ू लिए आम जनता को धमकाते पाए जाने पर दविश देकर चाकू के साथ पकड़ा जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना में धारा 25-B आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी :- 1. राहुल उर्फ नटवर पिता स्व. गणेश साकेत उम्र 22 साल निवासी धोबिया टंकी रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा

  1. इंद्रजीत कुंचबधिया उर्फ कलूटा पिता उमाकान्त कुंचबधिया उम्र 19 साल निवासी रानीतालाब थाना सिटी कोतवाली रीवा
    जप्त अबैध आर्म्स :- धारदार हथियार 01 तलवार व 01 चाकू

महत्वपूर्ण भूमिका :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, ASI ललन सिंह नेताम, सूर्यमणि ठकुरिया, आरक्षक राजेश सिंह, जयसिंह

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिलाओं एवं युवतियों के लिए रोजगार मेला 8 मार्च को पेंड्री में

Sun Mar 7 , 2021
जांजगीर-चांपा 7 मार्च 2021/  कलेक्टर  एवं  जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री यशवंत कुमार   के मार्गनिर्देशन में संकल्प परियोजना के तहत सोमवार 08 मार्च को लाईवलीहुड काॅलेज पेन्ड्री जांजगीर में महिलाओ एवं युवतियों के लिए विशेष जाॅब फेयर का आयोजन किया गया है।         जिला […]

You May Like

advertisement