मध्य प्रदेश// रीवा /गुढ़ 70 वर्षिय वृद्धा महिला की कुंए में गिरने से मौत

मध्य प्रदेश// रीवा /गुढ़ 70 वर्षिय वृद्धा महिला की कुंए में गिरने से मौत

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

घटना स्थल मौके पर पहुंची गुढ़ पुलिस

आज उस समय गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महसांव में कोहराम मच गया जब एक 70 वर्षिय महिला घर के पास एक सूखे कुएं में जा गिरी।*
जहां एक ओर समुचे गांव के लोग रामनवमी के पावन पर्व के मौके पर अपने अपने घरो में रामनवमी उत्सव मनाने में जुटे हुए थे कि अचानक समय 11 बजे के लगभग बिंदू उर्फ कलावती शर्मा पति महावीर शर्मा निवासी ग्राम महसांव उम्र 70 वर्ष घर के पास बने एक पुराने कुए में अचानक जा गिरी बिंन्दू के कुए में गिरते ही आस पास के लोगो द्वारा गुहार लगाते ही पूरा गांव टूट पडा लेकिन उक्त सकरे गहरे कुएं में घुसने किसी ने हिम्मत नही जुटा पाए और उक्त महिला की कुए के अंन्दर ही मौत हो गई। शोर शराबा सुन मौके पर पहुंचे सिलचट निवासी एवं पत्रकार शीवेश चतुर्वेदी द्वारा तुरंन्त 100 न० एवं गुढ पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची गुढ़ पुलिस टीम एवं डायल 100 की मदत से महसांव निवासी पुष्पेन्द्र पाण्डेय उर्फ ललिया द्वारा साहस दिखाकर कुए के अंन्दर घुस कर शव को बाहर निकाला गया। उक्त महिला का शव बाहर निकल कर गुढ़ पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर शव का पी एम कराने के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौप दिया। घटना स्थल मौके पर पहुंची गुढ़ पुलिस की टीम में
गुढ़ थाना इंचार्ज अंजनी सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरक्षक विकाश तिवारी, मनीष पाण्डेय, सैनिक संतोस मिश्रा, अ० वाहन चालक आदित्य प्रताप सिंह, एवं डायल 100 पायलट सुरेश साकेत सहित पत्रकार शीवेश चतुर्वेदी सहित ग्रामीण इकत्रित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा /अतरैला पुलिस ने 12घंटे के अंदर नावालिग अपहृत लडकी एवं आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Wed Apr 21 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा /अतरैला पुलिस ने 12घंटे के अंदर नावालिग अपहृत लडकी एवं आरोपी को किया गया गिरफ्तार।* ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देशन मे एवं SDOP डभौरा के मार्गदर्शन में तत्काल तत्परतापूर्वक तलाश शुरू की गई, और भोर मे लडकी को चौखंडी जंगल […]

You May Like

advertisement