मध्य प्रदेश// रीवा //गुमसुदा 15 वर्षीय नाबालिग़ बालिका को सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध कायमी के 02 घण्टे के अंदर किया दस्तयाब* मोबाइल चलाने से माँ द्वारा मना करने पर नाराज़ होकर घर से चली गयी थी नाबालिग़

मध्य प्रदेश// रीवा //गुमसुदा 15 वर्षीय नाबालिग़ बालिका को सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध कायमी के 02 घण्टे के अंदर किया दस्तयाब* मोबाइल चलाने से माँ द्वारा मना करने पर नाराज़ होकर घर से चली गयी थी नाबालिग़

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

*घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनाँक 10.01.2021 को फरियादिया द्वारा थाना सिटी कोतवाली में अपने नाबालिग़ के घर से अचानक बिना बताए कही चले जाने संबंधी दर्ज़ करायी। फरियादिया की रिपोर्ट में थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्रमांक 20/2021 धारा 363 IPC का दर्ज किया जाकर घटना की सूचना बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शिवकुमार वर्मा जी द्वारा नाबालिग गुमसुदा बालिका की गुमसुदगी को गंभीरता से लेते हुए पतासाजी के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। गुम नाबालिग़ बालक/बालिकाओं की पतारसी व दस्तवाबी हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा *ऑपरेशन मुस्कान* नाम से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशानिर्देश व गाइडलाइंस का पालन करते हुए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार के द्वारा शहर व देहात के सभी थाना प्रभारियों को गुमसुदा नाबालिग़ की पतारसी हेतु जरिये वायरलेस सेट सूचना दी जाकर कोतवाली स्टाफ़ को भी नाबालिग बालिका उपरोक्त की पतारसी हेतु लगाया गया।
गुमसुदा बालिका की अचानक गायब हो जाने संबंधी थाना में प्राप्त सूचना के 02 घंटे के अंदर नाबालिग बालिका को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शिवकुमार वर्मा के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में प्राप्त सूचना के आधार पर दस्तयाब कर लिया गया। पूछताछ पर नाबालिग़ लड़की द्वारा बताया गया कि मोबाइल चलाने से मना करने पर माँ से गुस्सा होकर घर से भाग गई थी जो चन्द्रलोक होटल के पास ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या करने वाली थी जिसे वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा बचा लिया गया।
गुमसुदा नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, उप निरीक्षक R D महोबिया, ASI शुशील सिंह बघेल

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा// मनगवां इत्तलवी को लेकर पटवारी के खिलाफ अधिवक्ता तहसील कार्यालय के मुख्य गेट के सामने सत्याग्रह अनशन में बैठे हैं

Mon Jan 11 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा// मनगवां इत्तलवी को लेकर पटवारी के खिलाफ अधिवक्ता तहसील कार्यालय के मुख्य गेट के सामने सत्याग्रह अनशन में बैठे हैं ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 *बढ़ते विवाद की स्थिति को निपटने के लिए नव पदस्थ तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद मौके में ही पटवारी को […]

You May Like

Breaking News

advertisement