मध्य प्रदेश// रीवा अवैध रुप से सट्टा पर्ची काटने वालो को अलग-अलग स्थानो पर दबिश दी जाकर थाना समान पुलिस के द्वारा किया गया गिफ्तार

मध्य प्रदेश// रीवा अवैध रुप से सट्टा पर्ची काटने वालो को अलग-अलग स्थानो पर दबिश दी जाकर थाना समान पुलिस के द्वारा किया गया गिफ्तार

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा (2) प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरीक्षक सुनील गुप्ता एवं पुलिस टीम ने अवैध रुप से सट्टा पर्ची काटने वालो को अलग-अलग स्थानो पर रेड कार्यवाही की जाकर किया गया गिरफ्तार –
घटना का विवरण –
दिनांक 23/03/2021 को जरिये मुखबिर की सूचना मिली की संजयनगर पानी टंकी के पास, गुलाबनगर मोड, संजयनगर मोड, संजयनगर, शिल्पीकुंज मोड मे पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा पर्ची काटकर खिला रहे है लोगो से पैसा ले रहे है, सूचना पर अलग-अलग पुलिस टीम रवाना कर उक्त स्थानों पर घेराबंदी करते हुये रेड कार्यवाही की गई, दौरान कार्यवाही अलग अलग स्थानों से रंगे हाथ पर्ची काटते पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)- श्याम सुन्दर कोरी पिता रामदास कोरी उम्र 40 साल निवासी बरा थाना समान जिला रीवा (2)- राजेश तिवारी पिता मिथिला प्रसाद तिवारी उम्र 46 साल निवासी जयस्तंभ थाना सिटी कोतवाली रीवा (3)- कमलेश कोरी पिता काशी प्रसाद कोरी उम्र 32 साल निवासी कोरियान मोहल्ला संजयनगर थाना समान जिला रीवा (4)- विपिन साकेत पिता जागेश्वर प्रसाद साकेत उम्र 21 साल निवासी पोखरीटोला थाना समान जिला रीवा (5)- सुन्दरलाल पिता बाबूलाल कोल उम्र 31 साल निवासी रामपुर नैकिन हाल नया बस स्टैण्ड के पीछे थाना समान जिला रीवा का रहने वाले बताये । जिसके कब्जे से क्रमश: (1)- चार सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 810 रुपये नगद, (2)- चार सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 925 रुपये नगद, (3)- तीन सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 760 रुपये नगद, , (4)- तीन सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 750 रुपये नगद, एवं (5)- सात सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 690 रुपये नगद कुल कुल मशरूका – 3935 रूपये जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक क्रमश: 111/21, 112/21, 113/21, 114/21, 115/21 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं 109 ता. हि. के तहत कार्यवाही की जाकर विवेचना मे लिया गया है। अप0क्र0 114/21 में आरोपी दीपू निवासी बासघाट तथा अप0क्र0 115/21 में आरोपी राजेश गुप्ता निवासी बासघाट के फरार है, जिनकी पता तलाश की गई जो दस्तयाब नहीं हुये है।
नाम आरोपी –
(1)- श्याम सुन्दर कोरी पिता रामदास कोरी उम्र 40 साल निवासी बरा थाना समान जिला रीवा (म.प्र.)
(2)- राजेश तिवारी पिता मिथिला प्रसाद तिवारी उम्र 46 साल निवासी जयस्तंभ थाना सिटी कोतवाली रीवा (म.प्र.)
(3)- कमलेश कोरी पिता काशी प्रसाद कोरी उम्र 32 साल निवासी कोरियान मोहल्ला संजयनगर थाना समान जिला रीवा (म.प्र.)
(4)- विपिन साकेत पिता जागेश्वर प्रसाद साकेत उम्र 21 साल निवासी पोखरीटोला थाना समान जिला रीवा (म.प्र.)
(5)- सुन्दरलाल पिता बाबूलाल कोल उम्र 31 साल निवासी रामपुर नैकिन हाल नया बस स्टैण्ड के पीछे थाना समान जिला रीवा (म.प्र.)
जप्त मशरूका –
(1)- चार सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 810 रुपये नगद,
(2)- चार सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 925 रुपये नगद,
(3)- तीन सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 760 रुपये नगद,
(4)- तीन सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 750 रुपये नगद, एवं
(5)- सात सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 690 रुपये नगद जप्त
कुल मशरूका – 3935 रूपये
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुनील गुप्ता, उप निरीक्षक शाहना खांन, प्र.आर. 755 अम्बरीश द्विवेदी, प्र.आर. 480 विनोद तिवारी, प्र.आर. 166 संतोष सिंह, प्र.आर. 660 महेश वर्मा, आर. 1012 वेद प्रकाश मिश्रा, आर. 199 ओंकार त्रिपाठी, आर. 859 आर.डी. पटेल, आर. 146 धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, आर. 485 अभय यादव, आर. 1093 मुकेश, आर. 490 अनुराग शुक्ला, आर. 76 मकरध्वज द्विवेदी, आर. 653 केमला प्रसाद, आर. 479 विवेक द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश रीवा मोटर पंप बकायादारों पर त्योंथर बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही बिल जमा नहीं करने पर जप्त किए मोटर पंप

Wed Mar 24 , 2021
मध्य प्रदेश रीवा मोटर पंप बकायादारों पर त्योंथर बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही बिल जमा नहीं करने पर जप्त किए मोटर पंप* ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 रीवा। त्योंथर के नवागत डीई विमलेश मिश्रा के मार्गदर्शन पर त्योंथर जेई सुजीत कुमार ने बाबूपुर, हनुमान गंज,जैसा गांव में उपभोक्ताओं […]

You May Like

advertisement