मध्य प्रदेश /रीवा/ मऊगंज जे ई दीपक नामदेव ने बिजली विभाग को बनाया बपौती

मध्य प्रदेश //रीवा/ मऊगंज जे ई दीपक नामदेव ने बिजली विभाग को बनाया बपौती

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

बिजली विभाग की अंधेरगर्दी के खिलाफ जनहित में आवाज उठा रहे लोगो के नम्वर को ब्लैक लिस्ट में डाला

लाइन फाल्ट की समस्या से जूझते उपभोक्ताओं के साथ समस्या निदान की जगह जेई कर रहा बसलूकी

रीवा- मऊगंज/ बिजली विभाग की अराजकता चरम पर है स्थिति यह है कि मऊगंज जेई दीपक नामदेव जिस वक्त से मऊगंज का कार्यभार सम्हाल रखा है।उस वक्त से बिजली विभाग का इसने बंटाधार कर रखा है।
उपभोक्ता की कम्पलेण्ड सुनने की बजाय बदतमीजी और समय आने पर सुधार जैसी बात करता है।
जेई के विभाग को बपौती समझने बाली कार्यप्रणाली औऱ उदण्डता बाले बोल से उपभोक्ताओं में आक्रोश है जो कि किसी भी दिन बड़े फसाद की बजह बन जायेगा।
बता दें मऊगंज वार्ड क्रमांक 08 निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर एम पी सिंह ने कल से खराब लाइन को लेकर शिकायत की थी जो की नही बनी तो दैनिक भाष्कर रिपोर्टर के द्वारा सुधार करवाने की उन्होंने कोशिश की।

बदतमीजी पर उतारू जेई ने कहा नाइट ड्यूटी बाले कर्मचारी को फोन लगाओ

लाइन सुधार के लिए फोन करने पर जेई नामदेव ने कहा कि नाइट ड्यूटी बाले कर्मचारी को फोन लगाओ।
जबकि बिजली विभाग ने लाइन सुधार के लिए उपभोक्ताओं को कोई नम्वर नही जारी किया है।

खुद को कानून से ऊपर समझता है जेई

बगैर मास्क बाजार में घूमते पकड़े जाने पर तहसीलदार मऊगंज से कहा मैं जेई बिजली विभाग जुर्माना भरने से कर रहा था आनाकानी तहसीलदार ने जेई की करतूतों को लेकर मीडिया को किया फोन तो भरा जुर्माना।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश/ रीवा/ RTI के तहत 48 घंटे के भीतर निरीक्षण में हुआ खुलासा

Sat Apr 17 , 2021
मध्य प्रदेश// रीवा// RTI के तहत 48 घंटे के भीतर निरीक्षण में हुआ खुलासा, ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 गंगेव जनपद की बंद मिलीं नलजल योजनायें// सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी ने आर टी आई की धारा 2(जे)(1) और धारा 7(1) के तहत 48 घंटे के भीतर निरीक्षण के […]

You May Like

advertisement