मध्य प्रदेश/ रीवा आवारा पशुओं एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश/ रीवा आवारा पशुओं एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ/ राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश 8889284934.

जिला रीवा, 25 नवम्बर 2022 कौशलेन्द्र सिंह कुशवाहा प्रदेश प्रभारी राजनीति मंच एवं जिला प्रभारी अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय महासभा रीवा मध्य प्रदेश के नेतृत्व में आवारा पशुओं सुअर, मवेशी एवं अन्य समस्याओं को लेकर 16 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के नाम जिला कलेक्टर रीवा को सौपा गया। ज्ञापन पत्र के बिन्दु इस प्रकार है कि ग्राम पंचायत दूबी में आवारा पशु सुअर सुअरी किसानों की फसल नष्ट कर रहे है। ग्राम पंचायत दूबी में आवारा पशुओं का तत्काल व्यवस्था की जाय, ग्राम पंचायत चौड़ियार, जं०पं० रायपुर कर्चुलियान में गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है गौशाला में आवारा पशुओं की रखने की तत्काल व्यवस्था कराई जाय, जं०पं० रायपुर कर्चुलियान के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में आवासहीन व्यक्ति का सर्वे कराकर पात्र हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ त्वरित दिलाया ताकि वे अपना जीवन सुचारु तरीके से जी सके। जं०पं० रीवा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोष्टा/ग्राम पंचा० शिवपुरवा 601, सहिजना नं0 2 एवं समस्त ग्राम पंचायतों में आवासहीन व्यक्ति का सर्वे कराकर पात्र हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ त्वरित दिलाया जाय ताकि वे अपना जीवन सुचारु तरीके से जी सके। जं०पं० रीवा के ग्राम पंचायत सहिजना नं0-2 ग्राम केरहा में मूलभूत सुविधा नल जल योजना घर घर पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाय एवं जले हुये ट्रान्सफार्मा बदला जाय। नायब तहसीलदार वृत्त गोविन्दगढ़ तहसील हुजूर के द्वारा अवैध व विधि विरुद्ध ढंग से सीमांकन आदेश प्रकरण क्रमांक-0275/सीमांकन अ-12/2021 आदेश दिनांक 16.08.2021 की उच्चस्तरीय जॉच कराकर निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जाय। नक्शा के मुताबिक भूमि खसरा नं0 119 उत्तर की सीमा की लंबाई 50 कड़ी है, जिसमें राजस्व निरीक्षक द्वारा 70 कड़ी नापा गया है एवं दक्षिणी सीमा में खसरा नं0 – 116, 117, 119 की लंबाई 250 कड़ी नापी गई है जिसकी लंबाई सीमा के मुताबिक 230 कड़ी होती है इस प्रकार इस पुरानी नाप के अनुसार पर ही आवेदक की भूमियों सहित अन्य सरहद्दी की नाप उचित दिनांक 11.03. 1992 एवं पुष्ट है जबकि पुनः सीमांकन कर इस पूर्व नाप/सीमाकन पुष्टि आदेश पर अतिक्रमण कर रहे हैं जो कि पूर्णतः गलत भ्रामक एवं कूटरचित है। ग्राम पंचायत चौड़ियार जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान, जिला रीवा म०प्र० के ग्राम चौड़ियार बिछारिया नाला, मंगल कुशवाहा के कुओं के पास नया ट्रान्सफार्मा कौशलेन्द्र कुशवाहा के घर से एडवोकेट शिवलाल विश्वकर्मा के घर तक 3 पोल केबिल लगवाई जाय। पारसनाथ कुशवाहा पिता वैजनाथ कुशवाहा, उम्र 81 वर्ष निवासी ग्राम लौवा पोस्ट लक्ष्मणपुर के आराजी खसरा नम्बर 1724/3/292 पर भू माफियाओं द्वारा जबरन जमीन में कब्जा कर रहे है तथा पारसनाथ कुशवाहा के जमीन को भू माफियाओं से तत्काल मुक्त कराया जाय। ज्ञापन पत्र सौपने वालों मे कौशलेन्द्र सिंह कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार व अन्य लोगा मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रीवा मध्यप्रदेश - सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी के खिलाफ कई गैर जमानती धाराएं लगी जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

Sat Nov 26 , 2022
रीवा – सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी के खिलाफ कई गैर जमानती धाराएं लगी जल्द हो सकती है गिरफ्तारी* ब्यूरो चीफ /राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 सिरमौर सीईओ के ऊपर प्राणघातक हमले का मामला* रीवा – सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी के खिलाफ 120 बी 341 342 294 147 148 […]

You May Like

Breaking News

advertisement