मध्य प्रदेश/ रीवा मोटर सायकल चोर को सिटी कोतवाली पुलिस नें किया गिरफ्तार, थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र से चोरी गयीं 02 मोटर सायकल बरामद

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

रीवा- दिनाँक 16.05.2021 को फ़रियादी लक्ष्मण ठारवानी पिता भगवान दास ठारवानी उम्र 51 साल निवासी नगरिया रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा अपनी स्कूटी क्रमांक MP17SB5641 कीमती करीबन 50000/-रुपये को अपने घर की पार्किंग में खडी कर सो गया था उसी दौरान रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा उक्त स्कूटी चोरी कर ली गयी। फ़रियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 354/2021 धारा 379 IPC का कायम किया जाकर अज्ञात बदमाश की पता तलाश की जा रही थी। इसी प्रकार से शिवम कुमार पिता इंद्रपाल कुशवाहा उम्र 22 साल निवासी ग्राम दोही थाना चोरहटा जिला रीवा दिनाँक 27.03.2021 को शायं करीबन 7.30 बजे सब्जी लेने सब्जी मंडी गया था जो अपनी मोटर HF-Deluxe सायकल क्रमांक MP17MR9872 को सब्जी मंडी के पास गुरुद्वारा के सामने खड़ी कर सब्जी खरीदने मंडी के अंदर गया वापस आने तक उक्त मोटर सायकल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। फ़रियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 235/2021 धारा 379 IPC का कायम किया जाकर अज्ञात बदमाश की पता तलाश की जा रही थी। उपरोक्त दोनों मोटर सायकलों व अज्ञात चोर की पता तलाश के दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार को मिली मुख़बिर सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में दविश देकर पचमठा घोघर में चोरी की मोटर सायकल बेचने की फ़िराक में घूम रहे संदिग्ध पियूष उर्फ सृजन शुक्ला उर्फ लादेन पिता अनूप शुक्ला उम्र 20 साल निवासी कटरा मोहल्ला रीवा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई पूछताछ की गई जो उपरोक्त दोनों मोटर सायकल चोरी करना बताया, आरोपी उक्त की निशादेही पर चोरी गयी दोनों मोटर सायकल उपरोक्त को बरामद कर लिया गया, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार बदमाश शातिर चोर है जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपी- पियूष उर्फ सृजन शुक्ला उर्फ लादेन पिता अनूप शुक्ला उम्र 20 साल निवासी कटरा मोहल्ला रीवा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा

बरामद सम्पत्ति- 1. स्कूटी क्रमांक MP17SB5641 कीमती करीबन 50000/-रुपये

  1. मोटर सायकल HF-Deluxe क्रमांक MP17MR9872 कीमती करीबन 25000/-रुपये

महत्वपूर्ण भूमिका- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार,उप निरीक्षक सौरभ सोनी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बलराम पासी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा जिले में लॉक डाउन का दिखने लगा असर कोरोना संक्रमण में आ रही गिरावट

Wed May 19 , 2021
ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 रीवा 19 मई आज 1468 जांचों में कल से 17 मरीज कम 158 मरीज मिले बात की जाए तो रीवा जिले में अभी तक 15666 मरीज मिल चुके हैं कहा जा सकता है रीवा जिले में लॉकडाउन के दौरान मरीजों की संख्या में […]

You May Like

advertisement