मध्य प्रदेश //रीवा नगर परिषद एवं हनुमना पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की गई चलानी कार्यवाही

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

रीवा/ जिले में कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है जिस पर पुलिस के द्वारा बार-बार सभी लोगों से अपील की जा रही है कि घरों में रहे व कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करें बावजूद इसके कुछ लोग कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिस पर पुलिस के द्वारा सख्ती बरत कर चलानी कार्यवाही भी की जा रही है नगर परिषद हनुमना के द्वारा चालानी कार्यवाही की गई इस दौरान हनुमना थाना क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का पालन ना करने वालों को समझाइए दी गई बावजूद इसके ना मानने पर लोगों मे चालानी कार्यवाही की गई वहीं मास्क ना लगाने वाले एवं बेवजह घूमने वाले की चालानी कार्यवाही की गई चलानी कारवाही करते हुए ₹2500 वसूल किए गए वही बिना वजह के तफरी करने वाले लोगों को कोविड-19 के नियमों व कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की समझाइश दी गई इस।अवसर पर हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव एवं टीम के द्वारा के साथ मौजूद थे।वहीं तहसीलदार अजय मिश्रा नायब तहसीलदार सुजीत नागेश नगर परिषद प्रभारी सीएमओ अनिल मिश्रा एवं उनका स्टाफ मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहें हैं पंचायत के सरपंच सचिव

Wed May 19 , 2021
ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 तीन लाख रुपए में भी नहीं भर पाए महज एक किलोमीटर गड्ढे नुमा ग्रामीण सड़क———————————————सरकारी खजाना खाली करने में लगे सरपंच सचिव———————————————मामले को लेकर कलेक्टर से मुलाक़ात करेंगे ग्रामीणजन———————————————बिना काम कराए ही डकार गए कई लाख रूपए———————————————मामला रीवा जिले के जनपद पंचायत रायपुर […]

You May Like

advertisement