मध्य प्रदेश// रीवा नगर परिषद सिरमौर के सफाई कर्मी हडताल पर ,तीन माह से नही मिला वेतन

मध्य प्रदेश// रीवा नगर परिषद सिरमौर के सफाई कर्मी हडताल पर ,तीन माह से नही मिला वेतन

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

तीन माह मे तीन सीएमओ वदले,प्रभार मे नगर परिषद सिरमौर

मध्यप्रदेश मे हमेशा सुर्खियों मे रहने ख्याति अर्जित करने वाली इकलौती नगर परिषद सिरमौर है ।
यहा जो भी होता है सब कम ही है । फिर वात चाहे नगर परिषद सिरमौर मे अधिकारियों व कर्मचारियों के नियुक्त का मामला हो या प्रभार का हमेशा विवादों से घिरा रहा है।
पर सबाल यह रहा कि आखिर यहा के विवादो से किसे फायदा हुआ,इसके पीछे किसका हाथ है।
यदि हम वात करे यहा कि व्यवस्था की तो दयाराम मिश्रा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सिरमौर के वाद तीन माह के अंदर तीन सीएमओ वदले गए पर न तो स्थाई अधिकारी मिले न ही समाधान। वर्तमान में बैकुन्ठपुर सीएमओ को सिरमौर का अतिरिक्त प्रभार दिया तो गया पर वह निजी कारणो से लगातार अवकाश पर चली गई। जिनका प्रभार उपयंत्री सिरमौर पी के गुप्ता को मिला है पर वह वतौर उपयंत्री गोविन्दगढ व डभौरा भी देख रहे है ।
स्थानीय स्तर से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय मध्यप्रदेश तक शिकायतें लंबित हैं ।
आज स्थिति यह है कि नगर परिषद सिरमौर मे तीन माह से वेतन न मिलने से सफाई कर्मचारी हडताल पर चले गए।
निकाय मे पेयजल समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है । इसका निदान हुआ भी नही कि अव स्वच्छता की मार भी आम जनता को ही खानी पडेगी ।
पर इन सबके लिए जिम्मेदार कौन है ? क्या दोषियों पर कार्य वाही होगी ? जिनके ऊपर जांच लंबित हैं क्या वसूली हो पाएगी ?

क्रमश: खबरों को पढने के लिए हमसे जुड़ें रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश// रीवा /जवा हिंदू युवा संघ के समस्त युवाओं ने दुअरानाथ स्वामी जी के मंदिर में की भव्य महाआरती

Wed Mar 24 , 2021
मध्य प्रदेश// रीवा /जवा हिंदू युवा संघ के समस्त युवाओं ने दुअरानाथ स्वामी जी के मंदिर में की भव्य महाआरती ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाह रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 पंडित शिवम तिवारी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर महाआरती का कार्यक्रम हुआ संपन्नकलाकार- गायक हरिओम हरमुनिया वादक पंकज जी ढोल वादक […]

You May Like

advertisement