मध्य प्रदेश //रीवा26 फरवरी को ट्रकों के साथ बसों के भी थमेंगे पहिए

मध्य प्रदेश //रीवा26 फरवरी को ट्रकों के साथ बसों के भी थमेंगे पहिए

ब्यूरो चीफ /राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

सरकार से नाराज बस मालिकों ने किया बस बंद करने का ऐलान
रीवा ।बस ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा मध्यप्रदेश सरकार से लगातार डीजल ,टायर , स्पेयर पार्ट्स के मूल्यों में वृद्धि के कारण किराये में वृद्धि की मांग करती आ रही है , सितम्बर18 में किराया बोर्ड की बैठक में किराये में 50%कीसहमति के वाबजूद ,आज दिनांक तक शासन द्वारा किराया वृद्धि पर निर्णय नहीं लिया,आज जब डीजल रेट 92/-पहुंच गया है, तथा प्रतिदिन वृद्धि हो रही है ऐसी स्थिति में बस संचालन बहुत मुश्किल स्थिति में है, लगातार घाटे से आपरेटर्स परेशान है।‌‌ ‌ सीधी बस दुर्घटना अत्यंत दुखद घटना है,उसका सभी को को दुःख है, लेकिन उसके बाद प्रदेश में आपरेटर्स के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा सारे दस्तावेजों के साथ नियमपूर्वक चलने वाली बसों को भी लगा तार परेशान कर रहा जिससे मध्य प्रदेश बस ऑनर्स ने एक दिवस बंद का का ऐलान किया जिसके सम्बन्ध मे बस मलिक संघ माननीय कलेक्टर महोदय एवं एसपी महोदय को संघ के अध्यक्ष पहलाद सिंह के नेतृत्व में आज ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है 26 फरवरी को सुबह 5बजे से 27 की सुबह 5 बसों का संचालन बंद रहेगा और यदि किराए में वृद्धि नहीं की गई और बस मालिकों को अनावश्यक परेशान करना नहीं बंद किया गया तो 1 मार्च से अनिश्चितकालीन की हड़ताल हड़ताल की जाएगी ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप संघ के सचिव प्रमोद सिंह कोषाध्यक्ष रमेश तिवारी से जय भवानी ट्रेवल्स के मालिक नागेश सिंह प्रधान टेबल्स के मालिक रवि प्रधान कृष्णा ट्रैवल्स के मालिक पंकज सिंह गौरव सिंह महालक्ष्मी के मालिक संतोष गुप्ता गौतम ट्रैवल्स के मालिक अशोक श्रीवास्तव पणखुरी ट्रेवल्स के मालिक उमा शंकर पांडे केदार बस के मालिक अमित मिश्रा नरसिंह बस के मालिक आलोक त्रिपाठी शुक्ला बस के मालिक हीरामणि यदि बस मालिक उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश /रीवा में प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्ष संजय साकेत के घर पर किया भोजन

Thu Feb 25 , 2021
मध्य प्रदेश /रीवा में प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्ष संजय साकेत के घर पर किया भोजन ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement