मध्य प्रदेश// रीवा /सिर्फ घोषणाओं पर जीना चाहती है भाजपा… शिव कुमार मिश्रा बाबा

मध्य प्रदेश// रीवा /सिर्फ घोषणाओं पर जीना चाहती है भाजपा… शिव कुमार मिश्रा बाबा

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

रीवा 22 मार्च 2021.. भाजपा द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष रीवा द्वारा कई समस्याओं के निराकरण की बात कही गई जैसे कोरोना काल उपलब्धियां गिनाते हुए बताएं कि प्रवासी मजदूरों को 15 करोड़ 50 लाख निर्माण श्रमिकों को तथा एक् सौ सतहतरि करोड़ की राशि मजदूरों में वितरित की गई इसी तरह बिजली राशन ओडीएफ प्रमाण पत्र कोविड वैक्सीन लगाने के प्रदेश में सर्वप्रथम बताया जिलाध्यक्ष महोदय ने यह भी बताया हमारे बेरोजगार लोगों की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई गई लेकिन सवाल उठता है कि क्या किसी की भी पदस्थापना अभी तक हो पाई लाखों बेरोजगार जो कई वर्षों से विभागों में भर्तियां ना होने के कारण लाखों लोग ओवर एज हो रहे हैं आखिरकार यह गिनाई गई उपलब्धियां जितनी सच है और कितनी बनावती नशा मुक्ति अभियान के बारे में अध्यक्ष महोदय ने बताया की प्रदेश के रतलाम जिले में 52 हजार से अधिक व्यक्तियों ने ऑनलाइन नशा मुक्त की शपथ ली लेकिन देखा जा रहा है कि आज गांव गांव गली गली सभी चौराहों में खुलेआम गाजा कोरेक्स शराब की बिक्री बेधड़क हो रही है आखिर इन माफियाओं को संरक्षण किसका है जनता जानना चाहती है जितने भाषण दिए जाते हैं उनमें सत्यता कितनी है उक्त बयान जारी करते हुए समग्र उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिव कुमार मिश्रा बाबा ने कहा है की जब से भाजपा शासन में आई है जब से सिर्फ और सिर्फ बातें ही बनाती रही है फील्ड में कोई कार्य नहीं हुआ है सड़क एक तरफ बनती है दूसरी तरफ उखडती जाती है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा: कपिल शर्मा।

Mon Mar 22 , 2021
कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा: कपिल शर्मा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 एसडीएम कपिल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को दिए मास्क ना पहनने वाले लोगों के खिलाफ चालान करने के आदेश।होटल और ढ़ाबों पर भी की जाए कोविड-19 के नियमों […]

You May Like

advertisement