मध्य प्रदेश /रीवा/ लोगों को पानी की जगह पीना पड़ेगा अब हवा मनिकवार अंचल के 80% हैण्डपम्प पानी की जगह अभी से उगल रहे हवा

मध्य प्रदेश /रीवा/ लोगों को पानी की जगह पीना पड़ेगा अब हवा मनिकवार अंचल के 80% हैण्डपम्प पानी की जगह अभी से उगल रहे हवा_*

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

मध्य प्रदेश मैं ऐसा मामला सामने आया है कि हैंडपंप में पानी की जगह अब लोगों को हवा पीने की खबर सामने आई है। रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान विकास खण्ड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिगोविंद सिंह तिवारी ने बताया कि रायपुर कर्चुलियान विकास खण्ड में हैण्डपम्पों की संख्या 4800 विभागीय सूत्रों की माने तो प्रति हैण्डपम्प सुधार के लिए ठेका कम्पनी को 11 सौ रुपये दिए जाते हैं और सुधार के लिए 535 रुपये जहाँ हैण्डपम्प बनाया जाता है वहाँ के लोगों का पंचनामा जरूरी होता है ठेकेदार द्वारा एक दिन में सिर्फ एक या दो हैण्ड पम्पो कि मरम्मत वह भी जन सहयोग से की जाती है मगर फर्जी पंचनामा तैयार कर चार से छः हैण्डपम्पों की मरम्मत की गई है यह दरसा लिया जाता है और प्रतिदिन 10 से 15 हजार रुपए का काम दिखा कर ठेकेदार महीने में लाखों रुपए कमा लेते हैं अगर हकीकत में देखा जाए तो रायपुर कर्चुलियान विकास खण्ड में 80 % हैण्डपम्प पानी की जगह हवा दे रहे हैं आज भी पानी की बारिश हो रही है आज की स्थिति में ग्राम पंचायत मनिकवार नम्बर एक में अभी भी 80 % हैण्डपम्प पानी की जगह हवा उगल रहे हैं हकीकत जांच की जाए तो 60 से 80 फिट राइजर पाईप लाइन ही डाली मिलेंगे और हकीकत जाँच की जाए तो पूरी स्थिति सामने आ जायेगी पी यच ई या शासन प्रशासन के अनुसार 120 फिट राइजर पाइप लाइन ठेकेदार द्वारा डाले जाने का आदेश है लेकिन अभी हाल में हकीकत चेकिंग की जाए तो अधिकांश हैण्डपम्पों में 60 फिट से 80 फिट ही राइजर पाइप लाइन ही डाली मिलेगी। देखना दिलचस्प होगा कि सरकार कितने दिनों में हवा की जगह पानी की व्यवस्था करा सकती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश रीवा मामलों की पेंडेंसी वाले सूचना आयुक्त को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं – शैलेश गाँधी आरटीआई कानून की धारा 4 पारदर्शिता डिजाईन कैसे करें पर शैलेश गाँधी ने दिया प्रेजेंटेशन

Sun Apr 4 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा मामलों की पेंडेंसी वाले सूचना आयुक्त को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं – शैलेश गाँधी// आरटीआई कानून की धारा 4 पारदर्शिता डिजाईन कैसे करें पर शैलेश गाँधी ने दिया प्रेजेंटेशन// ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 कर्नाटक में 30 हज़ार से अधिक मामले […]

You May Like

advertisement