मध्य प्रदेश /रीवा// RTI महाकुंभ – धारा 18 पर मंथन वेबिनार का होगा आयोजन // देश की नामचीन हस्तियां जुड़ेंगी आरटीआई वेबीनार से // यह अब तक का 32 वां आयोजन होगा // सूचना आयुक्त राहुल सिंह की अध्यक्षता में होगा आयोजन

मध्य प्रदेश /रीवा// RTI महाकुंभ – धारा 18 पर मंथन वेबिनार का होगा आयोजन // देश की नामचीन हस्तियां जुड़ेंगी आरटीआई वेबीनार से // यह अब तक का 32 वां आयोजन होगा // सूचना आयुक्त राहुल सिंह की अध्यक्षता में होगा आयोजन

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

दिनांक 30 जनवरी 2021, स्थान रीवा मप्र

सूचना के अधिकार कानून को आमजन तक पहुंचाने के लिए लॉकडाउन पीरियड में प्रारंभ किया गया आरटीआई वेबीनार आज अपने 32 वें पड़ाव में पहुंच रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को एक नया आयाम देते हुए आरटीआई महाकुंभ – धारा 18 पर मंथन वेबीनार कार्यक्रम का आयोजन 31 जनवरी 2021 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा जिसमें देश के जाने-माने पूर्व सूचना आयुक्त और वर्तमान सूचना आयुक्तों के साथ आरटीआई एक्सपर्ट सामाजिक कार्यकर्ता, सिविल राइट्स के लिए काम करने वाले लोग और आमजन जुड़ेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त शैलेश गांधी, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त आत्मदीप एवं माहिती अधिकार मंच मुंबई के संयोजक भास्कर प्रभु जुड़ेंगे।

कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधन आरटीआई रिवॉल्यूशनरी ग्रुप इंडिया एवं नेशनल आरटीआई ग्रुप छत्तीसगढ़ के तत्वावधान संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानन्द द्विवेदी ने दी है। कार्यक्रम का ज़ूम आईडी 9589152587 जबकि पासवर्ड आरटीआई2005 होगा जिसके माध्यम से देश विदेश के कोई भी लोग जुड़ पाएंगे।

संलग्न – कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर संलग्न हैं।


*शिवानन्द द्विवेदी, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता जिला रीवा मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9589152587

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को अधिकारी-कर्मचारियों ने शहीद दिवस और नशामुक्ति के रूप में मनाया

Sat Jan 30 , 2021
जांजगीर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया। कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 2 मिनट मौन रखकर देश के अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम और एसएस पैकरा ने कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को […]

You May Like

Breaking News

advertisement