मध्य प्रदेश// रीवा संत बाबा आसुदा राम सेवा समिति ने रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी के उपस्थिति में बांटे गरीब परिवार को गैस सिलेंडर

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

रीवा संत बाबा आसुदाराम सेवा समिति रीवा ने संत बाबा आसूदा जी 126 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में कोरोंना कि इस महामारी के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर व लाकडाउन प्रभावित परिवारों को रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी के उपस्थिति में एलपीजी गैस सिलेंडर बाटे.
सेवा समिति के रमेश कुंजवानी ने बताया कि समिति का लक्ष्य 126 सिलेंडर बांटने का था लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की संख्या बढ़ने के कारण सिलेंडरों की संख्या 158 हो गई
आज कार्यक्रम के अवसर पर रीवा के कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी शामिल हुए, डॉ इलैयाराजा टी ने सेवा समिति के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की व अपने उद्बोधन में कहां की स्वयंसेवी संस्थाएं व व्यापारिक संगठन रीवा शहर में स्वयं ही आगे आकर शहर व समाज की सेवा कर रही हैं, समिति ने कहा की अनाज व राशन तो लोगों को मिल जा रहा है लेकिन उनके पास नगद पैसे की समस्या होने के कारण एलपीजी सिलेंडर नहीं ले पा रहे हैं इसलिए सेवा समिति ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सिलेंडर प्रदान किए. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवा समिति के रमेश लाल कुंजवानी, रमेश लाल तलरेजा, रमेश मंशानी , सुरेश कुंजवानी, सुरेश मिहानी, गुलाब नागपाल, शंकरलाल नोत्वनी, होलाराम बजाज, परसराम कुंजवानी, अमृतलाल गोप्लानी, प्रकाश वरदानी, जग्गू माखीजा, सुंदर तरवनी, बाबू मखीजा, बलराज साहनी सुशील तार वानी, दादा को ह रीमल, संजय माधवानी, रीवा व्यापारी महासंघ के वासुदेव ठरवानी संजीव गुप्ता, गुलाब साहनी, परमजीत सिंह डंग, महेश हिरवानी, ज्ञान गुप्ता, लेखराज मोटवानी लेखु, सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़।कोरोना का पारा फिर गिरा, मिले 54 संक्रमित मरीज, 1 की मौत

Tue May 25 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप फिर गिरा । सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण का रफ्तार कुछ कम रहा । कुल 54 नए संक्रमित मिले,1 की मौत हुयी। जिले में कम हो रही संक्रमितों की संख्या ने स्वास्थ्य महकमे को काफी राहत […]

You May Like

Breaking News

advertisement