मध्य प्रदेश //रीवा समाजसेवी व लाइफ मैनेजमेंट गुरू श्रीधर पांडेय ने किया 8 वां रक्तदान / प्रयास रक्तदान सेवा संगठन से जुड़कर अब तक बचा चुके हैं 8 जिन्दगिंयाॅ

मध्य प्रदेश //रीवा समाजसेवी व लाइफ मैनेजमेंट गुरू श्रीधर पांडेय ने किया 8 वां रक्तदान / प्रयास रक्तदान सेवा संगठन से जुड़कर अब तक बचा चुके हैं 8 जिन्दगिंयाॅ

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

   रक्त को वैज्ञानिक दवा की संज्ञा देते हैं अभी तक कृत्रिम रक्त का आविष्कार नही हो सका है । रक्त की आवश्यकता होने पर अन्य कोई विकल्प नहीं होता है।  रक्त का निर्माण जीवित शरीर में ही हो सकता है। स्वैच्छिक रक्तदान ही इसका एक मात्र विकल्प है। वक्त पर मिला रक्त किसी संजीवनी से कम नही होता है । रीवा शहर में रक्तदान के लिए   संचालित प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के प्रमुख रक्तदाता सदस्य ,शहर समन्वयक समाजसेवी व लाइफ मैनेजमेंट गुरु श्रीधर पांडेय ने एक वृद्ध व्यक्ति श्री बसामन द्विवेदी उम्र 84 वर्ष को ओ पाॅजीटिव रक्त देकर समाज को जीवन रक्षा का संदेश देने का अतुलनीय कार्य किये हैं। गौरतलब है कि श्रीधर पांडेय इससे पहले भी कैंसर पीड़ित ,नवजात शिशु , गर्भवती महिला ,दुर्घटनाग्रस्त मरीज सहित कई अन्य रक्तदान कैम्प में रक्तदान करते रहें हैं मिली  जानकारी की माने तो यह उनका 8 वां रक्तदान है बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई शरीरिक कमजोरी महसूस नही होती है। प्रत्येक स्वास्थ्य व्यक्ति को 90 से 120 दिन बाद रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान के इस अवसर पर रक्तदाता जीवन दाता को संगठन के संरक्षक मंडल के अतिरिक्त राजनीति,समाजिक,साहित्यिक पत्रकारिता,शिक्षा, चिकित्सा जगत के कई बड़ी हस्तियों द्वारा  शुभकामनाएं देते हुए  दीर्घायु होने व उत्कृष्ट स्वास्थ्य की कामना किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश// रीवा /जवा के राज पैलेस में मनाई गयी संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती।

Sat Feb 27 , 2021
मध्य प्रदेश// रीवा /जवा के राज पैलेस में मनाई गयी संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती। ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 जवा/ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय मूल निवासी संगठन जवा, पिछड़ावर्ग संगठन जवा, भीम आर्मी संगठन जवा, अजाक्स संघ जवा,अपाक्स संघ जवा के द्वारा […]

You May Like

advertisement