मध्य प्रदेश /रीवा /शिक्षकों ने प्रदर्शन कर 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

मध्य प्रदेश /रीवा /शिक्षकों ने प्रदर्शन कर 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

समग्र शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर 14 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन के नाम का जिला कलेक्टर रीवा को ज्ञापन सौंपा।
समग्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमरजीत पाण्डेय ने बताया कि शिक्षक 35 से 40 साल से एक ही पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन उन्हें पदोन्नति नहीं दी गई,जबकि उनसे कनिष्ठ नवीन शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति मिल चुकी है, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 23 दिसंबर 2017 को नसरुल्लागंज में आयोजित समग्र शिक्षक संघ के सम्मेलन में वरिष्ठ शिक्षकों को योग्यता अनुसार पदोन्नति का पदनाम देने की घोषणा की थी। मांग के गैर वित्तीय होने के बावजूद आला अफसरों की मनमानी के कारण 3 साल बाद भी घोषणा पर अमल नहीं हुआ, जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों की अन्य लंबित मांगों में कोरॉना काल में रोकी गई वेतनवृद्धि और महंगाई भत्ता बहाल करने,समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान कर सहायक शिक्षकों को 30 वर्ष की सेवा पर 5400 ग्रेड पे का लाभ 1/7/2014 से देने,अर्जित अवकाश की पूर्व व्यवस्था बहाल करने, सातवें वेतनमान के अनुसार बीमा कटौती एवम गृह भाड़ा भत्त्ता स्वीकृति के आदेश जारी करने,छत्तीसगढ़ के समान प्रदेश के शिक्षक/व्याख्याता संवर्ग को 8,16,24,32 वर्ष की सेवा पर चार स्तरीय वेतनमान वेतनमान स्वीकृत करने,पाँचवे वेतनमान में चली आ रही वेतन विसंगति दूर करने,सर्वशिक्षा अभियान की प्रतिनियुक्ति में आयु बंधन समाप्त करने, स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने,गैर शैक्षणिक कार्यो से शिक्षकों को पूरी तरह मुक्त रखने, 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शिक्षकों को जोखिम वाले कार्यों के साथ साथ चुनाव ड्यूटी तथा स्थानांतरण से पूरी तरह मुक्त रखने, वर्ष 1980 और वर्ष 1981 में नियुक्त सहायक शिक्षकों का मूल वेतन विसंगति को दूर करने, दक्षता परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने की नियम विरूध्द परम्परा को तत्काल समाप्त करने,सी एम राइज तथा एक शाला एक परिसर जैसी योजनाओ के नाम पर सरकारी स्कूलों को बन्द करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने जैसी मांगे शामिल रखी गई। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया यदि शासन 15 दिन में शिक्षकों की मांगों पर विचार नहीं करता है तो प्रदेश भर के शिक्षक प्रांतव्यापी अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन के लिए विवश होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में संभागाध्यक्ष सुभाष चन्द्र दुबे, सुरेश सोनी, रमेश कुमार मिश्रा,महेन्द्र कुमार मिश्रा,अश्वनी कुमार पाण्डेय,अमरनाथ तिवारी, महेन्द्र कुमार त्रिवेदी, विवेक नामदेव, राजेन्द्र द्विवेदी, रमाकान्त द्विवेदी, अनिलेश त्रिपाठी,राजनारायण मिश्रा,विद्याकान्त तिवारी, हरिशंकर शर्मा,बृज किशोर शर्मा , गिरीश शुक्ला, राकेश द्विवेदी, मुद्रिका तिवारी, गायत्री मिश्रा,रवीन्द्र पाण्डेय आदि ने जिला कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा खम्हरिया मे बाईक सवार को पिकप ने मारी ठोकर युवक की मौके पर हुई मौत

Mon Feb 15 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा खम्हरिया मे बाईक सवार को पिकप ने मारी ठोकर युवक की मौके पर हुई मौत ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 रीवा पनवार थाना अन्तर्गत खम्हरिया गाव की घटना* अभी अभी खम्हरिया मे बाईक सवार को पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी मौके पर मौत […]

You May Like

Breaking News

advertisement