मध्य प्रदेश/ रीवा इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीज़र मेटी जी की बड़े धूमधाम से मनाई गई जयंती
स्टेट हेड/ राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश..8889284934
रीवा। वैकल्पिक चिकित्सक संघ मध्यप्रदेश द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीज़र मेटी जी की जयंती झीलों की नगरी भोपाल में बड़े ही हर्षोल्लास, भव्यता, व गरिमा के साथ मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीजर मेटी जी व इलेक्ट्रो होम्योपैथी के प्रचार प्रसार के लिए अपना जीवन समर्पित कर चुके व गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित स्व. डॉ. ऐ. एन बक्शी जी, स्व. डॉ. आर एस वर्मा जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कु. वैष्णवी वागद्रे एवं कु. आद्या सिंह द्वारा गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से हुआ।
पूरे मध्यप्रदेश से हजारों की संख्या में पधारे इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सकों का स्वागत करते हुए वैकल्पिक चिकित्सक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. दीपक परसैया ने संगठन एवं डॉ. मेटी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित चिकित्सकों व मंचासीन अतिथियों को डॉ. मेटी जी द्वारा मानवता के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु सिंह ने उपस्थित भारी संख्या में पधारे चिकित्सकों की उपस्थिति में मंचासीन अतिथियों को संगठन की यात्रा एवं संगठन किस प्रकार अपने चिकित्सकों के हितों की रक्षा करते हुए शासन एवं प्रशासन से सहयोग करते हुए आगे किस प्रकार अपने चिकित्सकों के मान सम्मान की रक्षा करना चाहता है विषय पर विस्तृत रूप से अवगत कराया। और वैकल्पिक चिकित्सकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। जिसमें रीवा से इलेक्ट्रो होम्योपैथ डॉ. विवेक चमकेल को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मानित। जिसमें मुख्यरूप से राज्य मंत्री रफत वारसी, चेतन सिंह, डॉ. चारू सक्सेना, डॉ. राजा बक्शी, काउंसिल ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी सिस्टम ऑफ मेडिसिन के सचिव डॉ. एस. समीर खान, डॉ. अभिमन्यु सिंह, डॉ. दीपक परसैया, डॉ. नीलम विश्वकर्मा, डा. अनिल शर्मा, डॉ. वर्षा खुशलानी आदि हजारों चिकित्सक उपस्थित रहे।