मध्य प्रदेश //रीवा बिजली की आख मिचौली से तराई की आम जनता परेशान विभाग हुआ मौन

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

नही मिल रही लोगों को बिजली भीषण गर्मी से लोग हुये बेहाल, किसान लो-वोल्टेज से हों रहें परेशान।

सिरमौर विधानसभा के तराई अंचल मे बिजली की आंख मिचौली से आम जनता परेशान हो गयी है चारों तरफ बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है लोगों को इस भीषण उमस मे हाल बेहाल है पर विभाग है कि कुछ बोलने को तैयार नही बिजली की हालत इस समय इतनी खराब है कि बल्ब के केवल फिलामेन्ट जल रहे हैं वही इस समय किसानी का भी समय चल रहा है पानी गिर नही रहा है किसान अब बिजली के भरोसे बैठे हुये हैं लेकिन बिजली विभाग की इस हालात ने किसानो की चिंता और बढा दिया है लोगो को सिंचाई करना तो बहुत दूर की बात है पीने के लिए पानी तक इस समय जनता को उपलब्ध नही हो पा रहा है मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अटल ज्योति अभियान के तहत लोगों को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था जो फिलहाल खोखला सबित हो रहा है अटल ज्योति योजना की इतनी बडी किरकिरी होगी सरकार ने सोचा भी नही था। फिलहाल बिजली से अभी तक किसी भी प्रकार की राहत मिलती नजर नही आ रही है वही अतरैला में बन रहे विघुत सब स्टेशन को बनने मे फिलहाल 4 महीने का और समय लग सकता है तब तक बिजली की पर्याप्त मात्रा मे पूर्ती नही हो सकती है बिजली इस समय तराई अंचल में हाहकर मचा है अधिकारियों को इन समस्या से निपटने के लिए कोई निजात नहीं मिल रहा मैटेनश के नाम पर लाखों करोड़ों सरकार दें रही है पर जमीनी हकीकत कुछ और बया कर रही है। अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को भी तराई क्षेत्र की जनता किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं मिल रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा जहरीला कीड़ा काटने से 16 वर्षीय लड़की की मृत्यु

Sun Jul 18 , 2021
ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश मामला गुढ़ थाना अंतर्गत भीटा गाँव का रीवा।गुढ़ थाना अंतर्गत भीटा निवासी प्रतिभा साकेत पिता उमेश साकेत उम्र 16 वर्ष शनिवार सांम 5 बजे के करीब खेत मे धान की रोपाई कर रही थी।अचानक उसे जहरीले कीड़े ने काट लिया।शोर मचाने पर अन्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement